दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरभजन सिंह को राज्य सभा भेज सकती है आम आदमी पार्टी

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में अभूतपूर्व सफलता हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी की नजरें अब राज्य सभा की सीट पर भी है. खबरों के मुताबिक आम आदमी पार्टी क्रिकेटर-कॉमेंटेटर हरभजन सिंह को राज्य सभा सदस्य बनाने की कवायद कर रही है.

Harbhajan Singh
हरभजन सिंह

By

Published : Mar 17, 2022, 2:20 PM IST

नई दिल्ली :पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह को आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब से द्विवार्षिक चुनाव में राज्यसभा भेज सकती है. राज्य सभा में सांसदों की संख्या बढ़ने की प्रबल संभावना के मद्देनजर आम आदमी पार्टी जल्द ही राज्य सभा सीटों के लिए नामों की घोषणा कर सकती है. समाचार एजेंसी एएनआई के सूत्रों के अनुसार, पंजाब में नवनिर्वाचित आप सरकार हरभजन सिंह को खेल विश्वविद्यालय की कमान भी सौंप सकती है.

टेस्ट मैच में बल्लेबाजों के लिए फिरकी से परेशानी खड़ी करते थे भज्जी (फाइल फोटो-सौजन्य- ट्विटर @ians_india)

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जालंधर में खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने का वादा किया है. आप की जीत के तुरंत बाद हरभजन सिंह ने भगवंत मान को ट्विटर पर बधाई दी थी. भज्जी के नाम से मशहूर हरभजन ने कहा था, आम आदमी पार्टी और मेरे दोस्त भगवंत मान को पंजाब के नए मुख्यमंत्री बनने पर बधाई. उन्होंने चंडीगढ़ में शपथ न लेने के फैसले पर कहा था, यह सुनकर बहुत अच्छा लगा कि भगवंत मान शहीद-ए-आजम भगत सिंह के गांव खटकरकलां में नए सीएम के रूप में शपथ लेंगे.

बल्लेबाजों का खेल माना जाता है टी-20 क्रिकेट, आईपीएल में चेन्नई के लिए खेल चुके हैं हरभजन सिंह (फाइल-सौजन्य- ट्विटर @ians_india)

हरभजन ने पंजाब के मुख्यमंत्री की खटकड़लां गांव में शपथ के संबंध में कहा, क्या तस्वीर है. माता जी के लिए यह गर्व का क्षण है. उन्होंने लिखा. पंजाब में 'आप' की पहली जीत है. बता दें कि पंजाब की 117 विधानसभा क्षेत्रों में से 92 पर जीत हासिल की थी. अगले महीने पंजाब की पांच राज्य सभा सीटें खाली हो जाएंगी.

अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं टर्बनेटर भज्जी, सौरव गांगुली के बीसीसीआई प्रमुख बनने पर चयन समिति में बदलाव की की थी मांग (फाइल-सौजन्य- ट्विटर @ians_india)

यह भी पढ़ें-राज्यसभा की 13 सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित, 31 मार्च को मतदान

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने संसद के उच्च सदन- राज्य सभा के लिए द्विवार्षिक चुनावों की तारीखों की घोषणा पहले ही कर चुका है. आयोग के मुताबिक जरूरत पड़ने पर 31 मार्च को राज्य सभा सीटों के लिए मतदान होगा. एक अनुमान के मुताबिक राज्य सभा चुनाव के बाद संसद में आप सांसदों की संख्या 3 से बढ़कर 8 होने की उम्मीद है.

टीवी शो बिग के दौरान मोहम्मद कैफ और अभिनेता सलमान खान के साथ हरभजन सिंह (फाइल-सौजन्य- ट्विटर @ians_india)
एक प्रैक्टिस सेशन के दौरान हरभजन (फाइल-सौजन्य- ट्विटर @ians_india)

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details