दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Amit Shah visit Haryana: सिरसा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली, पुलिस ने AAP नेताओं को किया हाउस अरेस्ट

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में भारतीय जनता पार्टी जोर-शोर से जुटी है. आज हरियाणा के सिरसा से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सूबे में चुनावी शंखनाद करेंगे. गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं, सरपंच, किसानों और आम आदमी पार्टी नेताओं के विरोध को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अमित शाह की रैली से पहले आप नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया है. (Amit Shah visit Haryana)

Amit Shah visit Haryana
सिरसा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली

By

Published : Jun 18, 2023, 9:15 AM IST

Updated : Jun 18, 2023, 2:22 PM IST

सिरसा: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मिशन 2024 के तहत भाजपा आज हरियाणा में चुनावी बिगुल फूंक रही है. सिरसा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रैली को संबोधित करेंगे. शाम करीब 4 बजे वह यहां पहुंचेंगे. कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं, अमित शाह की रैली से पहले ही पुलिस ने प्रदर्शनकारी नेताओं को हिरासत में लेना शुरू कर दिया है. आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रभारी कुलदीप गदरना और सचिव वीरेंद्र कुमार एडवोकेट को पुलिस ने घर में नजरबंद कर दिया है. पुलिस रात को ही उनके घर पर पहुंच गई थी और सुबह तक उन्हें घर में ही नजरबंद करके रखा है.

ये भी पढ़ें:Amit Shah Rally In Sirsa: हरियाणा में अमित शाह की रैली आज, सरपंचों, किसानों और AAP ने किया बहिष्कार का ऐलान

हरियाणा आप अध्यक्ष ने की निंदा: हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता ने एक वीडियो जारी करते हुए इस कार्रवाई की निंदा की है. सुशील गुप्ता ने कहा कि, 'मनोहर लाल खट्टर को डर है कि आप नेता अमित शाह से सवाल पूछेंगे. इसलिए उन्हें घरों में नजरबंद कर दिया. मैं डीजीपी से पूछना चाहता हूं कि किस अधिकार के तहत उन्हें नजरबंद किया है. ओपी धनखड़ से कहना चाहता हूं कि आप तो कहते थे कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी का अस्तित्व नहीं है. यदि अस्तित्व नहीं होता तो भाजपा इतनी डर क्यों रही है.'

पुलिस हिरासत में हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष: सिरसा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली के विरोध को लेकर सिरसा जा रहे हरियाणा सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष रणबीर सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. रणबीर सिंह को फतेहाबाद के गांव नांगली के पास हिरासत में लिया गया और अब उन्हें सीआईए स्टाफ तो टोहाना ले जाया गया है. मीडिया से बात करते हुए सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनके द्वारा सिरसा रैली का विरोध करने का ऐलान किया गया था. पंचायती राज एक्ट को लेकर वह लगातार विरोध कर रहे हैं और आज भी वह विरोध करने के लिए सिरसा जा रहे थे, तो गांव नागली के पास पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. पहले उनकी गाड़ी की तलाशी ली गई और फिर उन्हें हिरासत में लिया गया.

पुलिस हिरासत में हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष

उन्होंने कहा कि उनका विरोध प्रदर्शन इसी प्रकार से जारी रहेगा और वह सरकार के हाथकंडों से डरने वाले नहीं हैं. इसके अलावा भूना खंड के गांव बैजलपुर में सरपंच एसोसिएशन के फतेहाबाद जिला प्रवक्ता हेमंत बैजलपुरिया भी जब अपने समर्थकों के साथ रैली का विरोध करने निकले तो गांव में ही भूना पुलिस ने उन्हें रोक लिया. हेमंत बैजलपुरिया को भी पुलिस हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई है.

पुलिस हिरासत में हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष

130 प्रदर्शनकारियों को भेजे नोटिस: रैली से पहले पुलिस प्रशासन ने 130 प्रदर्शनकारियों को नोटिस भेजे हैं. पुलिस को कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था भंग होने का अंदेशा था. इसलिए पुलिस ने उन्हें एसडीएम कोर्ट के माध्यम से नोटिस भेजे. लेकिन, प्रदर्शनकारी ने कोर्ट में जमानत करवाने से मना कर दिया. इससे रैली के दिन पुलिस इन लोगों पर कड़ी नजर रखेगी.

ये भी पढ़ें:Amit Shah Rally in Sirsa: रैली से पहले विपक्षी पार्टियों और किसान नेताओं को थमाए नोटिस, जानें पूरा मामला

किसानों ने गांवों में की है विरोध की घोषणा:सिरसा में अमित शाह की रैली को लेकर गांवों में 11 बजे किसान अमित शाह के विरोध में पुतला फूंकेंगे. साथ ही घरों पर काले झंडे लगाएंगे. सरपंचों ने भी उनके विरोध की घोषणा की हुई है. रैली के विरोध को देखते हुए सिरसा पुलिस अलर्ट मोड पर है. शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. रैली स्थल पर कोई भी व्यक्ति काले रंग की वस्तु नहीं ले जा सकता. प्रशासन ने रैली स्थल पर 7 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं.

ये है कार्यक्रम: बता दें कि सिरसा पहुंचने पर अमित शाह पहले ऐतिहासिक गुरुद्वारा चिल्ला साहिब के प्रमुख सेवादार बाबा अजीत सिंह का देहांत होने के कारण शोक प्रकट करने जाएंगे. सिरसा की सिख संगत में गुरुद्वारा चिल्ला साहिब का विशेष प्रभाव है. इसके बाद वे रैली स्थल को संबोधित करेंगे.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम: रैली में किसी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो इसके के लिए करीब 25 आईपीएस और 3 हजार पुलिसकर्मियों तैनात हैं. रैली स्थल पर कुल तीन मंच बनाए गए हैं. मुख्य मंच पर गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अलावा अन्य बड़े नेता बैठेंगे. मुख्य मंच के साथ ही एक और मंच बनाया गया है. जानकारी के अनुसार जहां रैली आयोजित है, वहां जर्मन वाटर हैंगर लगाए गए हैं. जर्मनी से एक्सपोर्ट इन वाटर हैंगरों के जरिए मंडी में बने दो बड़े शेड के बीच के क्षेत्र को कवर किया गया है. ताकि बारिश होने पर कोई परेशानी न हो.

सिरसा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली

ड्रोन समेत इन चीजों पर प्रतिबंध: ड्रोन ग्लाइडर रिमोट कंट्रोल, एयरक्राफ्ट फ्लाइंग कैमरा, कवर्ड चॉपर, हवाई कवरेज के लिए हेलीकैम उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया गया है. जिलाधीश ने सिरसा रैली के मद्देनजर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के उद्देश्य से ये आदेश जारी किए हैं. जिलाधीश ने जारी आदेशों में स्पष्ट किया है कि सुरक्षा कारणों के मद्देनजर नगर परिषद सिरसा क्षेत्र के एक किलोमीटर दायरे में ड्रोन, यूएवी की उड़ान प्रतिबंधित की गई है. ड्रोन नियमावली 2021 के तहत निर्धारित क्षेत्र को अस्थाई रेड जोन घोषित किया गया है. ये आदेश ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों व पुलिस कर्मियों पर लागू नहीं होंगे. ये आदेश पूर्ण रूप से लागू करवाने की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक सिरसा की होगी. आदेशों की उल्लंघना करने वाले व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और अन्य लागू धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 18, 2023, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details