नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट ने मंगलवार को सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की अवधि एक जून तक बढ़ा दी है. इससे पहले कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 23 मई तक बढ़ाई थी. वहीं, सिसोदिया को कोर्ट कैंपस से जेल ले जाते हुए एक वीडियो सामने आया है. इसमें पुलिसकर्मी मनीष सिसोदिया के गिरेबान को पकड़ कर ले जा रहे हैं. यह जब वाक्या हुआ तब सिसोदिया पत्रकारों से बात करने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने पत्रकारों के अध्यादेश से जुड़े सवाल के जवाब में कहा कि मोदी जी लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते हैं, उनको अहंकार हो गया है.
बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी ने सिसोदिया को मीडिया से बोलने से रोकने के लिए गर्दन को हाथ से खींचते हुए आगे ले गया. इसे लेकर केजरीवाल ने कड़ा विरोध जताते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'क्या पुलिस को इस तरह मनीष के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है?
संजय सिंह और आतिशी ने पुलिस पर लगाए आरोपः AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी ट्वीट कर लिखा कि पुलिसिया गुंडागर्दी चरम पर सिसोदिया का गर्दन पकड़कर खींचता हुआ ये पुलिस अधिकारी अपने आका को खुश करने के चक्कर में भूल गया की न्यायालय इसकी नौकरी भी ले सकता है. न्यायालय इस घटना का संज्ञान ले. मोदी जी आपकी तानाशाही पूरा देश देख रहा है.
शिक्षा मंत्री आतिशी ने भी ट्वीट कर लिखा है कि मनीष के साथ दिल्ली पुलिसकर्मी के इस दुर्व्यवहार से स्तब्ध हूं. दिल्ली पुलिस जल्दी से इस पुलिसकर्मी को निलंबित करे. सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री का सम्मान जिन्हें मिला, उन सिसोदिया जी के साथ ये बर्ताव करने का हक़ किसने दिया? इनकी लूट, जनता विरोधी नफ़रत भारी राजनीति के ख़िलाफ़ सवाल उठाने वालों को दबाने के लिए हदें पार कर रहे हैं, जिस पुलिस वाले ने दुर्व्यवहार किया, उसे तुरंत निलंबित करना चाहिए.
दिल्ली पुलिस ने दी सफाईः दिल्ली पुलिस ने दुर्व्यवहार की बात को दुष्प्रचार बताया है. वीडियो में प्रचारित पुलिस की प्रतिक्रिया सुरक्षा की दृष्टि से अनिवार्य थी. न्यायिक अभिरक्षा में अभियुक्त द्वारा मीडिया को वक्तव्य जारी करना कानून के खिलाफ है.
ये भी पढ़ें :Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया को झटका, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत एक जून तक बढ़ाई
भाजपा नेता की प्रतिक्रियाःबीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आप पार्टी के नेताओं को यह याद रखना चाहिए कि वह जेल मंत्री नहीं है और न ही जेल के स्पोक्सपर्सन है, बल्कि मनीष सिसोदिया शराब घोटाले में पैसे लेने के जुर्म में जेल में बंद है. उन्होंने कहा कि अगर स्पोक्सपर्सन बनकर बोलने का शौक था तो बेईमानी नहीं करनी थी. कानूनी बातों का हवाला देकर चिल्लाने वाले अरविंद केजरीवाल आज गैर कानूनी काम करने वाले अपने पूर्व मंत्री की पीठ थपथपा रहे और कह रहे कि उसके साथ ज्यादती हो गई. बता दें कि मनीष सिसोदिया की कस्टडी एक जून तक बढ़ा दी गई है.