दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राम मंदिर भूमि विवाद : आप नेता संजय सिंह ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को लिखी चट्ठी, मांगा समय - दिल्ली ताजा समाचार

राम मंदिर जमीन मामले (Ram Mandir Land Scam) में घोटाले के आरोपों को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह लगातार भाजपा और मंदिर ट्रस्ट से जुड़े लोगों पर हमलावर हैं. इसी कड़ी में संजय सिंह ने अब प्रधानमंत्री मोदी पर भी सवाल उठाये हैं और इस मामले को लेकर RSS प्रमुख मोहन भागवत से मिलने का समय मांगा है.

sanjay-singh
sanjay-singh

By

Published : Jun 26, 2021, 5:01 PM IST

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में मैं ऐसे कई साक्ष्य रख चुका हूं, जो साबित करते हैं कि किस तरह भाजपा वालों ने राम मंदिर की जमीन में करोड़ों का भ्रष्टाचार (Ram Mandir Land Purchase Issue) किया. संजय सिंह ने कहा कि डेढ़ साल से मंदिर का काम रुका हुआ है, उसके लिए भाजपा की चंदा चोरी जिम्मेदार है.

क्या प्रधानमंत्री ने किया है इनसे सवाल

शनिवार को मंदिर ट्रस्ट के लोगों के साथ हुई प्रधानमंत्री मोदी की मीटिंग का जिक्र करते हुए संजय सिंह ने कहा कि क्या प्रधानमंत्री ने इनसे सवाल किया कि आखिर डेढ़ साल में भी राम मंदिर की नींव तक क्यों नहीं भर पाए. इन्हें बताना चाहिए कि ऊपर तक जो भ्रष्टाचार का हिस्सा जा रहा है, उसमें कौन-कौन शामिल हैं. संजय सिंह ने कहा, हमारे मन में लगातार यह सवाल उठता है कि पैसा कहां जा रहा है.

19 अप्रैल को खरीदी 10 करोड़ की जमीन
इस मामले से जुड़ा एक नया खुलासा करते हुए संजय सिंह ने कहा कि रविमोहन तिवारी जो भाजपा के मेयर का रिश्तेदार हैं और जो भाजपा नेताओं और ट्रस्ट के लोगों के साथ मिल कर दो करोड़ की जमीन साढ़े 18 करोड़ में खरीदता है, उसने 19 अप्रैल को 10 करोड़ की जमीन खरीदी है. यह जमीन काफी सस्ते दाम पर खरीदी गई है.


गए थे मंदिर बनाने बना रहे अपनी संपत्ति
संजय सिंह ने कहा कि इस जमीन की मालियत 8 करोड़ 70 लाख रुपये थी और जमीन खरीदी गई 10 लाख में. इसमें उनके पार्टनर हैं, हरीश पाठक, कुसुम पाठक और सुल्तान अंसारी. संजय सिंह ने बताया कि यह विवादित जमीन है और जमीन की खरीद के बाद ही इन पर मुकदमे भी दर्ज हो गए हैं. संजय सिंह ने कहा कि ये राम मंदिर बनाने गए थे, लेकिन अपनी संपत्ति बना रहे हैं.

क्या इस देश में नहीं है कोई जांच एजेंसी

मंदिर निर्माण से जुड़ी एक और जमीन खरीद का संजय सिंह ने जिक्र किया. उन्होंने बताया कि हरीश पाठक के भाई अनिल से मेयर का अकाउंट देखने वाले विष्णु कुमार ने 15 मार्च को 255 वर्ग मीटर जमीन 10 लाख में खरीदी और वही जमीन 18 मार्च को मंदिर ट्रस्ट को 70 लाख में बेच दी. संजय सिंह ने सवाल किया कि क्या इस देश में कोई जांच एजेंसी नहीं है.

इसलिए नहीं हो रही इस मामले में कार्रवाई
संजय सिंह ने बताया कि मैंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखकर समय मांगा है. उनसे मिलकर उन्हें मैं सारे कागजात देना चाहता हूं, वे इसका संज्ञान लें और उनका पक्ष देश के सामने सार्वजनिक करें. संजय सिंह ने कहा कि इस पूरे मामले में भाजपा के लोग शामिल हैं, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. जब चोर ही मुंसिफ है, तो कार्रवाई कौन करे.

पढ़ेंःऑक्सीजन ऑडिट रिपोर्ट विवाद : CM केजरीवाल बोले- झगड़ा खत्म हो गया हो तो थोड़ा काम कर लें

ABOUT THE AUTHOR

...view details