लखनऊ: आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बुधवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर बातचीत हुई.
बता दें कि विधानसभा चुनाव में छोटे दलों को साथ लेकर सत्ता की सियासी कुर्सी पर काबिज होने को लेकर तैयारियों को आगे बढ़ा रही समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय लोक दल के साथ भी गठबंधन को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है.
एक दिन पहले ही जयंत चौधरी के साथ अखिलेश यादव की मुलाकात हुई तो आज अखिलेश यादव की मुलाकात आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के साथ हुई. दोनों लोगों के बीच गठबंधन पर शुरुआती बातचीत हुई है और आने वाले कुछ दिनों में गठबंधन को अंतिम रूप दिया जाएगा.
आप सांसद संजय सिंह ने फोन पर ईटीवी भारत को बताया कि आज उनकी मुलाकात हुई है. बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है. गठबंधन पर भी बातचीत हुई है. सीटों को लेकर हम बातचीत कर रहे हैं. आगे इस पर कुछ सकारात्मक फैसला होने की उम्मीद है.
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी मुख्य विपक्षी पार्टी के रूप में सबसे बेहतर चुनाव लड़ रही है और कई छोटे दलों को अपने साथ मिला चुकी है. ऐसे में अगर आम आदमी पार्टी के साथ समाजवादी पार्टी गठबंधन के रूप में आगे बढ़ती है तो स्वाभाविक रूप से इसका फायदा समाजवादी पार्टी को और अधिक होगा.
इसे भी पढ़ें-UP Election 2022 : अखिलेश से मिले जयंत, खुद के लिए मांगा डिप्टी सीएम का पद !
दिल्ली से सटे विधानसभा क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी के गठबंधन का फायदा चुनाव में काफी मदद होगा. इसके अलावा आम आदमी पार्टी का कई महानगरों की सीटों पर का अच्छा प्रभाव माना जा रहा है. ऐसे में गठबंधन में सपा की स्थिति और बेहतर होगी.