दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चंडीगढ़ का मेयर चुनाव कांग्रेस-आप लड़ेंगी साथ, राघव चड्ढ़ा ने किया INDIA गठबंधन की जीत का दावा - INDIA गठबंधन का आगाज

Mayor elections in Chandigarh: 18 जनवरी को चंड़ीगढ़ में होने जा रहा मेयर चुनाव INDIA गठबंधन का अपना पहला चुनाव है. इस चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढ़ा ने INDIA गठबंधन की एतिहासिक जीत का दावा किया है.

delhi news
चंडीगढ़ का मेयर चुनाव

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 16, 2024, 1:57 PM IST

चंडीगढ़ का मेयर चुनाव कांग्रेस-आप लड़ेंगी साथ

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढ़ा ने कहा कि INDIA गठबंधन अपना पहला चुनाव लड़ने जा रहा है. 18 जनवरी को चंड़ीगढ़ में होने जा रहा मेयर चुनाव कोई आम चुनाव नहीं है. यह इस देश की राजनीति की तकदीर, तस्वीर, दशा और दिशा बदलने वाला चुनाव है. यह चुनाव आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव की नींव रखेगा. यह चुनाव INDIA बनाम भाजपा के पहले चुनाव के नाम से जाना जाएगा.

चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी मेयर और दो डिप्टी मेयर कांग्रेस के होंगे. राघव चड्ढा ने कहा कि हमारा मानना है कि INDIA गठबंधन पूरी मजबूती से यह चुनाव लड़ेगा और ऐतिहासित जीत दर्ज करेगा. चंडीगढ़ मेयर चुनाव को आम चुनाव मत मानिए. पहली बार यह चुनाव INDIA बनाम भाजपा का होने जा रहा है. टीम INDIA की जीत का रथ चंडीगढ़ तक ही सीमित नहीं रहेगा. यह कश्मीर से कन्या कुमारी और मणिपुर से लेकर मुंबई तक जाएगा.

जब-जब टीम इंडिया का सामना दुनिया की किसी भी टीम से हुआ. भारतवासियों ने टीम इंडिया को जिताया. हमारा मानना है कि 18 जनवरी को चंडीगढ़ के चुनाव में भारतवासी एकजुट होकर INDIA को जिताएंगे. इस चुनाव में INDIA 1 भाजपा शून्य का स्कोर होगा. यह INDIA गठबंधन की जीत का आगाज होगा. यह 2024 के लोगसभा चुनाव की जीत का आगाज होगा.

यह एक ट्रेंड सेट करेगा कि INDIA बनाम भाजपा का जो भी चुनाव होगा उसके क्या नतीजे होंगे. मेरा मानना है कि जब INDIA गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ता है तो एक और एक मिलकर दो नहीं बल्कि 11 होता है. जीत का मैसेज देश के कोने-कोने पहुंचेगा. लोगों को आज तानाशाह भाजपा की निकम्मी चुनाव से मुक्ती चाहिए. उसकी लोगों के मन में आश जगाएगा. 18 जनवरी को भाजपा की निकम्मी सरकार से छुटकारा मिल जाएगा. INDIA गठबंधन ही देश को निकम्मी भाजपा से छुटकारा दिलाएगा.

ये भी पढ़ें :घायल शख्स को भर्ती करने से इन्कार पर सीएम केजरीवाल सख्त, दो डॉक्टर बर्खास्त, दो के सस्पेंशन को दी मंजूरी

राघव चड्ढा ने कहा कि INDIA ऐसा गठबंधन है, जिसमें देश की तमाम रानीतिक दलों ने व्यक्तिगत महत्वकांक्षा व मतभेद को दरकिनार कर देश हित में एक साथ आने का फैसला लिया. सीटों का बंटवारा किस राज्य में होगा किस राज्य में नहीं होगा. किन राज्यों में राजनीति के तहत भिन्न भिन्न लड़ा जाएगा. यह फैसला सीट शेयरिंग के बाद लिया जाएगा. आज सीट शेयरिंग पर कोई कमेंट करना उचित नहीं होगा. जैसे ही कोई महत्वपूर्ण फैसला लिया जाएगा. उसकी जानकारी साझा की जाएगी. सीएम अरविंद केजरीवाल की महत्वपूर्ण बैठक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ हुई. बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण है. कई विषय पर चर्चा हुई. साथ मिलकर चुनाव लड़ने का इरादा और मजबूत हुआ.

अरविंद केजरीवाल प्रभु श्रीराम के भक्त हैं. वह कुछ भी नया काम करने जाते हैं तो प्रभु श्रीराम और हनुमान जी के चरणों की धूल अपने माथे पर लगाकर जाते हैं. उन्होंने दिल्ली में श्रवण कुमार बनकर हजारों बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई. ईडी के नोटिस पर कहा कि हमारे वकील नोटिस को देख रहे हैं. 18 तारीख करीब आने के बाद वकीलों से सलाह कर निर्णय लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :AAP के सुंदरकांड पर असदुद्दीन ओवैसी ने कसा तंज, कहा- क्या सुंदरकांड पाठ शिक्षा है या सेहत ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details