दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजेन्द्र नगर में 'आप' की जीत की हुई हैट्रिक, पढ़ें दुर्गेश पाठक ने क्या कहा - आप उम्मीदवार दुर्गेश पाठक

राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक ने बड़ी जीत दर्ज की है. जीत के बाद दुर्गेश पाठक ने आप राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की.

delhi update news
नव निर्वाचित विधायक दुर्गेश पाठक

By

Published : Jun 26, 2022, 7:28 PM IST

नई दिल्ली :राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक ने बड़ी जीत दर्ज की है. वहीं इस जीत को लेकर ईटीवी भारत से बात करते हुए दुर्गेश पाठक ने अपनी इस जीत का श्रेय राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राजेंद्र नगर की जनता को दिया. जीत के बाद दुर्गेश पाठक ने आप राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की.

राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव से जीत कर आए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दुर्गेश पाठक ने ईटीवी भारत ने खास बात की. जहां पर उन्होंने कहा कि यह अरविंद केजरीवाल और उनकी नीतियों की जीत है. राजेंद्र नगर जनता की जीत है. सबसे बड़ी बात जो कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है यह उनकी जीत है. उन्होंने कहा कि जब आप काम करते हो और जनता पर भरोसा करती है तो बहुत अच्छा लगता है. वह खुशी आज हमें भी है कि जनता ने काम करने का मौका दिया है.

नव निर्वाचित विधायक दुर्गेश पाठक
राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव जीते आप नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि कोशिश करेंगे कि लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरें. उन्होंने कहा कि राजेंद्र नगर विधानसभा में कॉलोनी वाइज मुद्दों पर काम करेंगे. पानी और जो भी राजेंद्र नगर विधानसभा की समस्या होगी उसे दूर करेंगे. संघर्षों के सफर को लेकर दुर्गेश पाठक ने कहा कि संघर्ष तो हर जगह है. विपक्ष के द्वारा चुनाव के दौरान किए जा रहे हैं हमले को लेकर कहा कि विपक्ष का काम है हमला करना और जनता ने विपक्ष के हमलों का जवाब दे दिया है. अब हमारा काम है काम करना और हम काम करेंगे.

ये भी पढ़ें :राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद आप कार्यकर्ताओं ने ऐसे मनाया जश्न

आम आदमी पार्टी ने राजेंद्र नगर विधानसभा लगातार जीत की हैट्रिक दर्ज की है. वर्ष 2015 में विजेंद्र गर्ग, वर्ष 2020 में राघव चड्ढा और अब दुर्गेश पाठक राजेंद्र नगर विधानसभा में जीत दर्ज की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details