नई दिल्ली: दिल्ली में सर्विसेज को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लाए जाने वाले अध्यादेश को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने राज्यसभा में अपने सभी सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए व्हिप जारी किया है. आप सांसद सुशील गुप्ता द्वारा जारी किए गए व्हिप में कहा गया है कि वह 31 जुलाई से 4 अगस्त तक सभी सदस्य राज्यसभा में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें.
दरअसल, दिल्ली में गत कुछ महीनों के दौरान केंद्र और राज्य सरकार की शक्तियों के बंटवारे को लेकर टकराव जारी है. सोमवार को लोकसभा में दिल्ली सरकार के अधिकारों और सेवा से जुड़ा बिल पेश हो सकता है. यह बिल लोकसभा सांसदों को सर्कुलेट हो चुका है. गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा में यह बिल पेश कर सकते हैं. उसके बाद बिल राज्यसभा में लाया जाएगा. अध्यादेश पर विपक्षी दलों का समर्थन हालिस करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तमाम विपक्षी दलों से मुलाकात कर उनसे राज्यसभा में बिल के विरोध में वोट करने की अपील की है. प्रमुख विपक्षी दलों सहित कांग्रेस ने भी आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की बात कही है. ऐसे में इस अध्यादेश पर अब सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.