नई दिल्ली : डॉक्टर्ड वीडियो से जुड़े मामले में आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल, 30 जनवरी को दिल्ली भाजपा के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया था, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तीनों कृषि कानूनों का समर्थन करते दिख रहे थे.
AAP ने जताई थी कड़ी आपत्ति
वीडियो को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी ट्वीट किया था और उसके जरिए कहा था कि अरविंद केजरीवाल भी कृषि कानूनों का समर्थन कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई और इसे डॉक्टर्ड वीडियो करार किया. अगले ही दिन पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें कहा गया कि इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ किया गया है.
डॉक्टर्ड वीडियो मामला में पुलिस शिकायत सिसोदिया ने की थी प्रेस कॉन्फ्रेंस
मनीष सिसोदिया ने इस वीडियो से जुड़े एक इंटरव्यू में बताया था कि किस तरह काट छांट कर उसे भाजपा अपने तरीके से प्रचारित कर रही है. मनीष सिसोदिया ने यहां तक कहा था कि भाजपा इतनी बेबस और असहाय हो गई है कि कृषि कानूनों की विश्वसनीयता बहाल रखने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की क्रेडिबिलिटी का सहारा ले रही है.
पढ़ें : भारत विरोधी तत्वों के साथ विदेश में बैठक कर 'प्रपंच' रचते हैं राहुल : भाजपा
MLA आतिशी ने दर्ज कराई है शिकायत
उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने तब भी यह बात कही थी कि आम आदमी पार्टी इसमें कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रही है. अब पार्टी की तरफ से कालकाजी से विधायक आतिशी ने आईपी स्टेट पुलिस थाने में भाजपा और संबित पात्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत के जरिए कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है.