नई दिल्ली: मिजोरम में 7 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं. इससे पहले 20 अक्टूबर को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी नामांकन करेंगे. आम आदमी पार्टी ने भी मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए चार प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. दिल्ली स्थित पार्टी के मुख्य कार्यालय से चारों उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.
जानें कौन हैं चारों प्रत्याशी:AAP के नेशनल जनरल सेक्रेटरी डॉ. संदीप पाठक, मिजोरम के स्टेट प्रभारी राजेश शर्मा और मिजोरम के स्टेट प्रेसिडेंट एंड्रयू लालरेमकिमा ने पत्र जारी कर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की. इनमें एंड्रयू लालरेमकिमा, वनलालमाविया वानचावंग, जोसेफ बायकथियानघलीमा और ललंगैहौमा पछुआ का नाम शामिल है. AAP की ओर से मिजोरम विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की यह पहली सूची जारी की गई है.
इन पार्टियों ने जारी की है सूची: मिजोरम विधानसभा में कुल 40 सीटें हैं.चुनाव को लेकर बुधवार को ही भारतीय जनता पार्टी ने 23 उम्मीदवारों की दो सूची जारी की थी. 70 रोड मिजो नेशनल फ्रंट विपक्षी दल कांग्रेस और मिजोरम पिल्स मूवमेंट सहित अन्य प्रमुख दलों ने पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी.