नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि पंजाब में आप ने मुफ्त बिजली का अपना पहला चुनावी वादा पूरा कर दिया है, क्योंकि वह अन्य पार्टियों की तरह झूठे वादे नहीं करती है. केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा कि पंजाब सरकार राज्य में भ्रष्टाचार को खत्म करके उसे प्रगति के पथ पर लाकर 'पैसे बचाएगी.'
केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'हमने अपना पहला वादा पूरा किया. हम जो कहते हैं, करते हैं. दूसरी पार्टियों की तरह झूठे वादे नहीं करते. अब साफ नीयत वाली ईमानदार, देशभक्त सरकार आ गई है. भ्रष्टाचार खत्म करके पैसे बचाएंगे. पंजाब की तरक्की में पैसे की कमी नहीं होने देंगे.' इससे पहले दिन में, मान ने एक जुलाई से राज्य के हर घर को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली (300 units free electricity) देने की घोषणा की.