दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'आप' अन्य दलों की तरह झूठे वादे नहीं करती : अरविंद केजरीवाल - AAP in Punjab

पंजाब की भगवंत मान सरकार ने 1 जुलाई से हर घर को 300 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की है. इसे लेकर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भगवंत मान को बधाई दी है.

Arvind Kejriwal
अरविंद केजरीवाल

By

Published : Apr 16, 2022, 5:14 PM IST

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि पंजाब में आप ने मुफ्त बिजली का अपना पहला चुनावी वादा पूरा कर दिया है, क्योंकि वह अन्य पार्टियों की तरह झूठे वादे नहीं करती है. केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा कि पंजाब सरकार राज्य में भ्रष्टाचार को खत्म करके उसे प्रगति के पथ पर लाकर 'पैसे बचाएगी.'

केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'हमने अपना पहला वादा पूरा किया. हम जो कहते हैं, करते हैं. दूसरी पार्टियों की तरह झूठे वादे नहीं करते. अब साफ नीयत वाली ईमानदार, देशभक्त सरकार आ गई है. भ्रष्टाचार खत्म करके पैसे बचाएंगे. पंजाब की तरक्की में पैसे की कमी नहीं होने देंगे.' इससे पहले दिन में, मान ने एक जुलाई से राज्य के हर घर को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली (300 units free electricity) देने की घोषणा की.

चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मान ने यह भी कहा कि औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में कोई वृद्धि नहीं होगी, जबकि कृषक समुदाय को मुफ्त बिजली जारी रहेगी. राज्य के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने शनिवार की सुबह आए विभिन्न समाचार पत्रों में घोषणा का विज्ञापन दिया है. पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान मुफ्त बिजली आम आदमी पार्टी के प्रमुख चुनावी वादों में से एक थी, और इसकी घोषणा सबसे पहले केजरीवाल ने पिछले साल जून में की थी.

पढ़ें- पंजाब के हर घर को 300 यूनिट फ्री बिजली : भगवंत मान

यह भी पढ़ें-सीएम मान ने दिए निर्देश, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की स्थापना करेगा पंजाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details