दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रिंकू शर्मा हत्याकांड : क्राइम ब्रांच और एफएसएल टीम जांच करने पहुंची - रिंकू शर्मा हत्याकांड में आप की प्रेस कॉन्फ्रेंस

दिल्ली के मंगोलपुरी में बीजेपी कार्यकर्ता रिंकू शर्मा हत्याकांड की जांच क्राइम ब्रांच करेगी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले को क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया है. उधर, मामले के लेकर शनिवार को भी सियासी सरगर्मी तेज रही. 'आप' ने गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है.

रिंकू शर्मा हत्याकांड
रिंकू शर्मा हत्याकांड

By

Published : Feb 13, 2021, 3:45 PM IST

Updated : Feb 13, 2021, 6:51 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के मंगोलपुरी में बीजेपी कार्यकर्ता रिंकू शर्मा हत्याकांड में शुक्रवार को तमाम राजनीतिक हलचल और दबाव के बाद दिल्ली पुलिस ने मामले को क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया है.

अब इस हत्याकांड की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच करेगी. शनिवार दोपहर करीब 3 बजे क्राइम ब्रांच की एक टीम अपने साथ फोरेंसिक टीम (FSL) को लेकर जांच करने पहुंची. यहां लगे CCTV कैमरों की जांच भी की जाएगी.

जांच करने पहुंची टीम

'आप' के निशाने पर गृह मंत्री अमित शाह, मांगा इस्तीफा

आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

उधर, मामले को लेकर शनिवार को भी सियासी सरगर्मी तेज रही. आम आदमी पार्टी ने सीधे तौर पर भाजपा और केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है. आज पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमारी दिल्ली पहले ऐसी नहीं थी.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि गुरुवार को मंगोलपुरी में कुछ लोगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया और उनके बेटे की हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे भाजपा के राज के 6 साल हुए हैं, ऐसे सैकड़ों उदाहरण हैं कि मुस्लिम तो सुरक्षित नहीं ही हैं, दलित भी सुरक्षित नहीं हैं. सौरभ ने उत्तर प्रदेश में एक दलित लड़की के बलात्कार के बाद जलाकर मारने की घटना का जिक्र किया.

'सिखों पर भी हो रहे हमले'

उन्होंने कहा कि अब सिख समुदाय पर हमले हो रहे हैं. उन्हें उग्रवादी बताया जा रहा है. अब जो ट्रेंड दिख रहा है, उसमें भाजपा के राज में हिन्दू भी सुरक्षित नहीं हैं. सौरभ ने कहा कि तीन-चार महीने पहले ही आदर्शनगर में ट्यूशन पढ़ाने वाले राहुल राजपूत की हत्या हुई थी. तब भाजपा ने बहुत कोशिश की, लेकिन उसमें उनकी दाल नहीं गली. सौरभ ने पुलिस पर भी सवाल उठाए.
'राहुल राजूपत मामले का जिक्र'

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राहुल राजपूत मामले में लड़के की दोस्त ने बताया था कि पुलिस खड़ी तमाशा देखती रही और उसके दोस्त को नहीं बचाया. उन्होंने सवाल किया कि क्या अमित शाह ने उस डीसीपी को सस्पेंड किया. उल्टा पुलिस के तीन अधिकारी लड़की के घर गए और उसका सिम तोड़कर फेंक दिया, ताकि वो किसी को यह बात बता न पाए.
'गृह मंत्री हैं जिम्मेदार'

इस पूरे मामले में शाह पर हमला बोलते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री इन हत्याओं के लिए जिम्मेदार हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इन हत्याओं में भाजपा और अमित शाह का क्या राजनीतिक फायदा है, यह बताने की बात नहीं है. लेकिन हमारे हिन्दू युवाओं को इस तरह मरने नहीं देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि यह नया कल्चर भाजपा की देन है.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज हत्या और बलात्कार मामलों में हमें धर्म बताना पड़ता है. यह भाजपा की देन है. गृह मंत्री लाल किला तक नहीं बचा पा रहे. वे राहुल राजपूत को नहीं बचा पाए, रिंकू को नहीं बचा पाए, उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. हम बस उनका इस्तीफा मांग रहे हैं, यह बहुत कम है. सौरभ ने दिल्ली सरकार की तरफ से रिंकू शर्मा के परिवार की सहायता और उन्हें इंसाफ दिलाने में मदद का आश्वासन दिया.

उन्होंने कहा कि हम इस मामले के रिंकू शर्मा के लिए हर तरह की कानूनी मदद देंगे. बढ़िया से बढ़िया वकील प्रॉसिक्यूशन के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. परिवार को दिल्ली सरकार की तरफ से आर्थिक मदद के सवाल पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि स्थानीय एसडीएम के जरिए इसकी प्रक्रिया होगी और कोशिश रहेगी कि परिवार को आर्थिक मदद दी जाए.

आरोपी के घर का दरवाजा तोड़ा

उधर, शनिवार दोपहर भगवाधारी साध्वी और उनके साथ आये लोगों ने मृतक रिंकू की गली में रहने वाले एक आरोपी के घर के बाहर तोड़फोड़ की. बाहर का दरवाजा भी तोड़ दिया. वहां पर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात थे, लेकिन किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की.

हत्याकांड के बाद लोगों में गुस्से का माहौल है. यहां आने वाले लोग आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं. इलाके में तनाव के बाद फोर्स तैनात की गई है.

साध्वी प्राची बोलीं- हिंदुस्तान में राम नाम लेना भी नहीं है सुरक्षित

साध्वी प्राची

उधर, हरिद्वार में हिंदू परिषद की फायरब्रांड नेता साध्वी प्राची ने कहा कि जहां एक ओर रामराज्य की बात कही जा रही है, वहीं अब इस देश में राम का नाम लेने वाले भी सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा रिंकू एक असली राम भक्त था. जिसने राम के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर दी.

पढ़ें-फार्मेसी की छात्रा के अपहरण और गैंग रेप के आरोप निकले मनगढ़ंत : पुलिस कमिश्नर

साध्वी प्राची ने कहा है कि राम का नाम लेने वाले रिंकू की हत्या करने के बाद भी किसी गैर हिंदू को अभी तक दर्द का एहसास नहीं हुआ है. अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा नेताओं को सिर्फ अपनी कुर्सी की फिक्र है, ना कि किसी राम भक्त रिंकू की.

Last Updated : Feb 13, 2021, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details