चंडीगढ़: चंडीगढ़ की बीजेपी सांसद किरण खेर एक बार फिर अपने विवादित बयान के लिए चंडीगढ़ के राजनीतिक दलों के निशाने पर है. किरण खेर ने बुधवार को राम दरबार कॉलोनी में बने एक कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन किया. इस समारोह के दौरान वहां के स्थानीय लोगों को लेकर किरण खेर ने विवादित बयान दिया. जिसको लेकर वहां बैठे लोगों ने एतराज किया. वहीं चंडीगढ़ कांग्रेस पार्टी ने किरण खेर के सरकारी आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया.
उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंची थी बीजेपी सांसद: जिस के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ता को सेक्टर 35 स्थित कांग्रेस भवन में ही रोक दिया गया. बता दें कि पिछले दो हफ्तों से शहर की पेवे लाइन डालने और सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है. बुधवार को राम दरबार कॉलोनी में स्थित दीप कॉम्प्लेक्स में प्रशासन द्वारा बनाए गए कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन करने किरण खेर पहुंची थीं.
किरण खेर के बिगड़े बोल: ऐसे में दीप कॉम्प्लेक्स में रखे प्रोग्राम में जहां नगर निगम कमिश्नर और मेयर अनूप गुप्ता के साथ साथ स्थानीय पार्षद भी मौजूद थे. ऐसे में कार्यक्रम के दौरान किरण खेर ने कहा कि, 'चंडीगढ़ दीप कॉम्प्लेक्स का एक भी बन्दा मुझे वोट नहीं डालेगा, तो उस पर लानत है, जाकर छित्तर (जूते) फेरने चाहिए उनको, इतने पैसे देकर मैंने उनका काम किया है. वहीं, उन्होंने कहा कि मैं काम तो करवा दूंगी, लेकिन काम के बदले में मुझे क्या मिलेगा.'
'बीजेपी में शामिल हो जाएं AAP नेता': हालांकि, समारोह में मौजूद आम आदमी पार्टी (आप) के स्थानीय पार्षद और कुछ अन्य लोगों ने किरण खेर के इस विवादित बयान का विरोध किया, लेकिन खेर ने उनसे कहा कि कल बीजेपी ऑफिस आना और हमारी पार्टी में शामिल हो जाना. इसके बाद AAP की महिला पार्षद प्रेम लता ने खेर की बात का जवाब देना चाहा, लेकिन चंडीगढ़ की सांसद ने उन्हें नीचे बैठने को कह दिया.
बीजेपी सांसद पर भड़की कांग्रेस: वहीं, उनके बयान के बाद वीरवार को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एचएस लक्की ने कहा कि राजनीति में आने से पहले किरण खेर फिल्मों में थी. आज भी सोचती हैं कि चंडीगढ़ शहर में रियलिटी शो चल रहा है. जहां वे कुछ भी कह सकती हैं. लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि लोग उनसे अपनी समस्याओं को हल करने की उम्मीद करते है. न कि उनकी फजीहत, उन्हें सोचना चाहिए कि वह किन लोगों को क्या कह रही हैं. जिन्होंने उन्हें पिछले 9 सालों से स्पोर्ट किया है.