दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब विधान सभा चुनाव 2022: AAP के CM चेहरे भगवंत मान का धूरी विधान सभा सीट से नामांकन

चुनाव नामांकन भरने के बाद भगवंत मान ने कहा कि धूरी क्रांतिकारियों और शायरों का इलाका है. मुझे उम्‍मीद है कि पंजाब में सबसे ज्‍यादा मार्जिन से इस सीट से जीतेंगे.

नामांकन करने पहुंचे भगवंत मान
नामांकन करने पहुंचे भगवंत मान

By

Published : Jan 29, 2022, 12:28 PM IST

Updated : Jan 29, 2022, 1:38 PM IST

नई दिल्ली: पंजाब विधान सभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Election 2022) के लिए संगरूर जिले की धूरी विधानसभा सीट (Dhuri Assembly Seat) से आम आदमी पार्टी के उम्‍मीदवार भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने नामांकन किया है. इस दौरान उनके साथ उनकी मां भी मौजूद रही. वहीं, बड़ी संख्‍या में पार्टी के समर्थक भी मौजूद थे. बता दें, भगवंत मान पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्‍यमंत्री पद के उम्‍मीदवार हैं. इस दौरान भगवंत मान ने भरोसा जताया कि धूरी के लोग उन्‍हें पहले जैसा प्‍यार देंगे.

नामांकन भरने के बाद भगवंत मान ने कहा कि धूरी क्रांतिकारियों और शायरों का इलाका है. मुझे उम्‍मीद है कि पंजाब में सबसे ज्‍यादा मार्जिन से इस सीट से जीतेंगे. साथ ही उन्‍होंने कहा कि धूरी को मॉडल बनाएंगे, जो समस्‍या धूरी में है वहीं पंजाब में है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि मैंने सांसद रहते हुए सभी इलाकों को बराबर पैसा दिया. बता दें कि भगवंत मान संगरूर संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं.

पढ़ें:Punjab Elections 2022 : सिद्धू ने दाखिल किया नामांकन

उधर, दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान के चुनाव नामांकन दाखिल करने से पहले एक ट्वीट किया, जिसमें केजरीवाल ने लिखा, भगवंत नामांकन भरने जा रहे हैं. उन्होंने मुझे फोन किया. दिल से मैंने कहा-भगवान करे आप पंजाब के CM बनो. खूब ईमानदारी से काम करो. पंजाब की जनता के दुःख दूर करो. पंजाब को भगवंत और आम आदमी पार्टी से बहुत ज्‍यादा उम्‍मीदें हैं. भगवान हम सबको इन उम्मीदों को पूरा करने की शक्ति दे.

Last Updated : Jan 29, 2022, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details