झालावाड़.झालावाड़ के खानपुर विधानसभा क्षेत्र से आप प्रत्याशी दीपेश सोनी को हैदराबाद पुलिस ने फ्रॉड मामले में पकड़ा है, जिनसे फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है. आप उम्मीदवार दीपेश सोनी पर हैदराबाद के बशीराबाद थाने में दो मामले दर्ज हैं और इन्ही मामलों में उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस की ओर से बताया गया कि आप प्रत्याशी दीपेश सोनी आर्टिफिशियल ज्वेलरी का काम करते हैं और उन पर हैदराबाद के दो ज्वेलर्स से नकली गोल्ड के नाम पर ठगी का आरोप है. वहीं, पुलिस को जैसे ही सोनी के हैदराबाद पहुंचने की सूचना मिली, उसे दबोच लिया गया.
आप प्रत्याशी के खिलाफ पहला मामला 15 सितंबर 2023 और दूसरा मामला 27 अक्टूबर 2023 को हैदराबाद के बशीराबाद थाने में दर्ज हुआ था. उसके बाद से पुलिस को सोनी की तलाश थी. वहीं, शनिवार को आप ने दीपेश सोनी को खानपुर विधानसभा से बतौर प्रत्याशी मैदान में उतारा था. इधर, 5 दिन पहले पनवाड़ से वो अपने घर से निकला था, लेकिन इसकी सूचना किसी को नहीं थी. ऐसे में परिजनों ने किसी अनहोनी की घटना को लेकर झालावाड़ के पनवाड़ थाने में मामला दर्ज कराया.