दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

AAP ने हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर नियुक्त किया प्रभारी, पंजाब के कैबिनेट मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी - राज्यसभा सांसद डॉ संदीप पाठक

Incharge appointed of 10 LS seats of Haryana: आम आदमी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों के लिए 10 प्रभारी नियुक्त किए हैं. प्रभारी की जिम्मेदारी पंजाब के कैबिनेट मंत्रियों को दी गई है.

D
D

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 6, 2023, 4:49 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी पंजाब के कैबिनेट मंत्रियों को दे दी है. पार्टी के कैबिनेट मंत्री लोकसभा स्तर पर पार्टी कैडर और कार्यकर्ताओं को जीत के मूलमंत्र देंगे. वहीं 90 विधानसभा सीटों के लिए भी प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं. इनमें 70 विधानसभाओं के लिए निगमों और विभिन्न बोर्डों के चेयरमैनों को जिम्मेदारी दी गई है.

AAP के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) और राज्यसभा सांसद डॉ संदीप पाठक ने लोकसभा और विधानसभा सीटों के प्रभारियों की सूची जारी कर दी है. आम आदमी पार्टी ने संगठन विस्तार और मजबूत किलेबंदी की रूपरेखा तैयार कर ली है. वहीं हरियाणा के हरेक गांव में आम आदमी पार्टी की ओर से 'परिवार जोड़ो' अभियान भी चलाया जा रहा है. इसी माह बूथ स्तर पर भी पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी. पार्टी का दो लाख से ज्यादा पदाधिकारियों का संगठन तैयार करने की योजना है.

ये भी पढ़ें: फ्री स्कीम्स को लेकर खट्टर व केजरीवाल आमने-सामने, जानिए कौन क्या-क्या बांट रहा मुफ्त

पंजाब के 10 मंत्री हरियाणा में लोकसभा प्रभारी की जिम्मेदारी संभालेंगे. इनमें 2 महिला मंत्री भी शामिल हैं. सोनीपत लोकसभा की जिम्मेदारी पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और हिसार लोकसभा की जिम्मेदारी विधानसभा में आम आदमी पार्टी के चीफ व्हिप प्रोफेसर बलजिंदर कौर को दी गई है.

कुरुक्षेत्र लोकसभा की जिम्मेदारी पंजाब के सूचना और जनसंपर्क मंत्री चेतन सिंह जोड़ामाजरा, करनाल लोकसभा की जिम्मेदारी बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ, रोहतक लोकसभा की जिम्मेदारी एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, अंबाला का प्रभारी टूरिज्म और संस्कृति मंत्री अनमोल गगन मान, फरीदाबाद प्रभारी रेवेन्यू मंत्री ब्रह्म शंकर, भिवानी-महेंद्रगढ़ प्रभारी परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर, सिरसा प्रभारी पंचायती राज मंत्री डीसीपी बलकार सिंह और गुरुगांव प्रभारी खाद्यान और उपभोक्ता मामलों के मंत्री लाल चंद कटारुचक को बनाया गया है.

इसके साथ ही हरियाणा में आम आदमी पार्टी का परिवार जोड़ो अभियान भी चलाया जा रहा है. इससे पहले आम आदमी पार्टी का बिजली आंदोलन भी हरियाणा में जनता के बीच खूब लोकप्रिय रहा है. परिवार जोड़ो अभियान के तहत आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता घर घर जाकर आम आदमी पार्टी की नीतियों के बारे में जनता को जागरूक करने के साथ उनके सवालों के जवाब भी दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: AAP in Haryana: भिवानी में 'शपथ ग्रहण' के बहाने हरियाणा में पांव जमाने की तैयारी में AAP, क्या NCR जिलों के रास्ते मिलेगी सत्ता की चाबी?

ABOUT THE AUTHOR

...view details