अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी गुजरात ने दिनेश कपाड़िया को अहमदाबाद की दानिलिम्दा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है. दिनेश कपाड़िया अपने निर्वाचन क्षेत्र के भीतर घर-घर जाकर प्रचार करने गए थे. तभी स्थानीय लोगों ने कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाते हुए उन्हें वहां से ऐसा प्रतिसाद दिया कि उन्हें वहां से उल्टे पैर भागना पड़ा. गुजरात विधानसभा चुनाव के अब गिनती के दिन बाकी हैं.
सभी राजनीतिक दलों ने अपने केंद्रीय नेताओं को प्रचार में उतारा है. सभी दल अपनी सरकार बनाने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी भी इस वक्त घर-घर प्रचार कर रही है, लेकिन अहमदाबाद शहर की दानिलिमदा विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दिनेश कपाड़िया का अनुभव थोड़ा कड़वा रहा. विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा उस राज्य में की जाती है, जहां आपका उम्मीदवार सक्रिय होता है.
जहां प्रत्याशियों ने जाेन के साथ प्रचार करना शुरू कर दिया है, वहीं प्रत्याशी अपने विधानसभा क्षेत्र में जाकर लोगों के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं. इसको लेकर जब आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दिनेश कपाड़िया अपने समर्थकों के साथ अहमदाबाद विधानसभा सीट के दानिलिम्दा विधानसभा क्षेत्र में वोट मांगने निकले तो स्थानीय लोग कांग्रेस के नारे लगाकर विरोध कर रहे थे.