दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली और पंजाब की तरह कर्नाटक में भी सरकार बनायेगी आप : केजरीवाल - aam aadmi party krrs

कर्नाटक राज्य रायथा संघ (KRRS) की अगुवाई में विभिन्न किसान संगठनों की रैली आयोजित हुई. जिसमें KRRS के संयोजक के चंद्रशेखर इस दौरान आम आदमी पार्टी में शामिल हुए और संगठन के सदस्यों से पार्टी को पूरा समर्थन देने का आह्वान किया.

केजरीवाल
केजरीवाल

By

Published : Apr 21, 2022, 9:00 PM IST

बेंगलुरू : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि दिल्ली और पंजाब की तरह आम आदमी पार्टी कर्नाटक में भी सरकारी बनाएगी. कर्नाटक राज्य रायथा संघ (KRRS) की अगुवाई में विभिन्न किसान संगठनों की रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि जब हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ कानून की मांग की तो हम, आम लोगों को राजनीति में आने की चुनौती दी गई. हमने एक राजनीतिक दल बनाया. हमारी पहली सरकार दिल्ली में और फिर पंजाब में बनी. अब हम अगली सरकारी कर्नाटक में बनाएंगे.

KRRS के संयोजक के चंद्रशेखर इस दौरान आम आदमी पार्टी में शामिल हुए और संगठन के सदस्यों से पार्टी को पूरा समर्थन देने का आह्वान किया. कर्नाटक में कथित भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को '20 प्रतिशत कमीशन सरकार' कहा जाता है. मौजूदा भाजपा सरकार को '40 फीसदी कमीशन सरकार' कहा जाता है.

KRRS के संयोजक के चंद्रशेखर आप में शामिल

केजरीवाल उस घटना का हवाला दे रहे थे, जिसमें एक ठेकेदार ने प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री के एस ईश्वरप्पा के खिलाफ 40 फीसदी कमीशन मांगने का आरोप लगाया था. बाद में ठेकेदार ने आत्महत्या कर ली थी. आप प्रमुख ने कहा कि दिल्ली में शून्य प्रतिशत कमीशन की सरकार है, क्योंकि दिल्ली में बेहद ईमानदार सरकार है. एक पैसा बतौर रिश्वत नहीं ली जाती है.

उन्होंने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सबसे ईमानदार सरकार होने का प्रमाण पत्र मिला है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो, आयकर विभाग और दिल्ली पुलिस ने उन पर, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और 17 अन्य विधायकों के खिलाफ छापेमारी की लेकिन एजेंसियों को कुछ भी नहीं मिला. दिल्ली और कर्नाटक में दंगों का जिक्र करते हुए आप नेता ने कहा कि देश भर के बदमाश, मुंहफट, उपद्रवी और भ्रष्टाचारी एक ही राजनीतिक दल में जाते हैं. उन्होंने कहा कि एक मंत्री का बेटा अपनी जीप से कुचलकर किसानों की हत्या कर देता है और उसके पिता को मंत्री पद का उपहार दिया जाता है. जो बलात्कार करता है उसका शानदार स्वागत किया जाता है. एक छोटी बच्ची का बलात्कार होता है और वे शोभायात्रा निकालते हैं. ऐसे परिदृश्य में देश कैसे समृद्ध होगा.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि हम दंगों की इंजीनियरिंग के बारे में नहीं जानते हैं. पूरे देश में दंगे हो रहे हैं. यह कौन कर रहा है? कौन सी पार्टी दंगा करती है? देश की जनता दंगा नहीं चाहती. वे शांति चाहती है, वे शांति से रहना चाहती है. उन्होंने कहा कि अगर लोग दंगा चाहते हैं वह उन्हें वोट करें लेकिन अगर वह स्कूल, अस्पताल, मुफ्त बिजली, मुफ्त परिवहन, मुफ्त पानी चाहिये तो उन्हें आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट करना चाहिए.

किसानों के बारे में बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आजादी के 75 साल पूरा होने के बाद भी उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. हालांकि, 45 फीसदी लोग कृषि पर आश्रित हैं. उन्होंने कहा कि किसानों के बच्चे राजनीति में शामिल नहीं होना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details