चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party ) ने 92 सीटों पर जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया. 16 मार्च को भगवंत मान (Bhagwant Mann) पंजाब के नए सीएम के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. सरकार के गठन के साथ ही आम आदमी पार्टी एक और इतिहास रच सकती है. दरअसल आम आदमी पार्टी की विधायक सरबजीत कौर (Saravjit Kaur Manuke) पंजाब की पहली महिला स्पीकर बन सकती है.
पंजाब एसेंबली की महिला स्पीकर के तौर पर विधायक सरबजीत कौर का नाम आगे चल रहा है. हालांकि इस दौड़ में एक और महिला विधायक भी शामिल है. ये नाम है बलजिंदर कौर (Baljinder Kaur) का है. सरबजीत कौर पंजाब विधानसभा की पहली महिला स्पीकर बनने की रेस में आगे हैं, हालांकि सरबजीत कौर का नाम अभी तक फाइनल नहीं हो पाया है. आम आदमी पार्टी बलजिंदर कौर के नाम पर भी विचार कर रही है. यह संभावना इसलिए भी है, क्योंकि दोनों को पांच साल का विधानसभा का तजुर्बा है। जहां सरबजीत कौर माणुके 15वीं विधान सभा में विपक्ष की उप नेता रही हैं, वहीं बलजिंदर कौर शिक्षित महिला विधायक है. पार्टी ने कुल 12 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था और 11 चुनाव जीत कर विधान सभा पहुंची हैं.
इन्होंने दर्ज की जीत
हॉट सीट अमृतसर ईस्ट से जीवनजोत कौर, शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला के विरुध संगरूर से नरिंदर कौर भराज, जगराओं से सरबजीत कौर माणुके, तलवंडी साबो से प्रो. बलजिंदर कौर, बलाचौर से संतोष कुमारी कटारिया, खरड़ से अनमोल गगन मान, लुधियाना साउथ से राजिंदर पाल कौर, मलोट से बलजीत कौर, नकोदर से इंद्रजीत कौर मान, राजपुरा से नीना मित्तल, मोगा से अमनदीप कौर अरोड़ा चुनाव जीती हैं, जबकि कपूरथला से मंजू राणा चुनाव हार गईं.