फतेहाबाद (हरियाणा): आगामी लोकसभा चुनाव और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी एक्टिव मोड में है. बुधवार, 10 जनवरी को हरियाणा फतेहाबाद पहुंचे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संदीप पाठक ने बड़ा ऐलान किया है. संदीप पाठक ने कहा कि लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी गठबंधन करेगी लेकिन हरियाणा में विधानसभा चुनाव में सभी 90 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी और अकेले चुनाव लड़ेगी.
AAP मिशन हरियाणा 2024: आगामी चुनाव को देखते हुए आप संगठन मंत्री संदीप पाठक ने फतेहाबाद में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में संदीप पाठक ने 28 जनवरी को जींद में होने वाली आम आदमी पार्टी की रही रैली को लेकर सभी को निमंत्रण दिया. इस दौरान संदीप पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक साफ और स्वच्छ विचारधारा के साथ आगे बढ़ रही है. दरअसल हरियाणा में सीट बंटवारे को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच लगातार बैठकें हो रही है. इस बीच आप संगठन मंत्री का यह बयान कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी अपने आप में बड़ा ऐलान है.
बीजेपी पर बरसे संदीप पाठक: इस दौरान आप संगठन मंत्री ने हरियाणा की वर्तमान सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हरियाणा में लगातार स्वास्थ्य और शिक्षा के स्तर गिर रहे हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों पर संदीप पाठक ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी को टारगेट करने का प्रयास किया जा रहा है. उनके साथ राजनीति की जा रही है. आम आदमी के बढ़ते कद को देखते हुए बीजेपी घबरा रही है. इसलिए आम आदमी पार्टी के नेताओं के नेताओं को जेल में डाला जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी बिना सबूत के ही अरविंद केजरीवाल को भी गिरफ्तार करवाना चाहती है. दरअसल कोई भ्रष्टाचार हुआ ही नहीं है.