दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UCC Issue: मोदी सरकार को AAP का समर्थन, कहा- देश में लागू होना चाहिए यूनिफॉर्म सिविल कोड

यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बुधवार को आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार को समर्थन देने का ऐलान किया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि इसे लागू करने से पहले इस पर विस्तार से चर्चा की जाए.

d
d

By

Published : Jun 28, 2023, 3:10 PM IST

Updated : Jun 29, 2023, 2:40 PM IST

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के अधिकांश मुद्दे और एजेंडे पर मतभेद रखने वाली आम आदमी पार्टी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) पर उसको सैद्धांतिक रूप से समर्थन देने का ऐलान किया है. पार्टी के राज्यसभा सदस्य और महासचिव संदीप पाठक ने कहा है कि अनुच्छेद 44 भी यूनिफॉर्म सिविल कोड की बात करता है, लेकिन इसे लागू करने से पहले सभी हितधारकों के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा हो. इसके बाद ही इसे लागू किया जाए, कानून बनाया जाए.

AAP का यह समर्थन देने का ऐलान उस समय आया है जब वह विपक्षी दलों की बैठक से अपने को अलग-थलग महसूस कर रही है. माना जा रहा है कि गत 23 जून को पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक में केजरीवाल चाहते थे कि सबसे पहले दिल्ली को लेकर केंद्र के ताजा अध्यादेश पर चर्चा हो और खासकर कांग्रेस समर्थन की घोषणा करे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके बाद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर दिल्ली लौट गए थे.

PM मोदी ने भोपाल में की थी UCC की चर्चाः गत मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में यूनिफॉर्म सिविल कोड के बारे में बातें की थी. इसके बाद से यह मुद्दा एक बार फिर सियासी गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है. कांग्रेस से लेकर कई अन्य विपक्षी दलों ने खुलकर अपनी राय व्यक्त नहीं की है. ऐसे में केजरीवाल की राय अन्य विपक्षी दलों से जुदा है.

etv gfx

क्या कहा था PM मोदी ने:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत दो कानूनों पर नहीं चल सकता. भारत के संविधान में भी नागरिकों के समान अधिकार की बात कही गई है. यूनिफॉर्म सिविल कोड के नाम पर लोगों को भड़काने का काम हो रहा है. एक घर में एक सदस्य के लिए एक कानून हो और दूसरे के लिए दूसरा, तो घर कैसे चल पाएगा? इसके बाद यूनिफॉर्म सिविल कोड पर राजनीतिक बहस छिड़ गई है.

etv gfx

यह भी पढ़ें-NCCSA Meeting: CM केजरीवाल की अध्यक्षता में नेशनल कैपिटल सिविल सर्विसेज अथॉरिटी दूसरी बैठक

विपक्ष का आरोप:प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद कई विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री ने कई राज्यों में चुनाव नजदीक आने पर राजनीतिक लाभ के लिए यूनिफॉर्म सिविल कोड का मुद्दा उठाया है. कांग्रेस का आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महंगाई, बेरोजगारी और मणिपुर की स्थिति जैसी वास्तविक समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए इस मुद्दे का इस्तेमाल कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क बोले, यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू हुआ तो देश में बढ़ेगी नफरत

Last Updated : Jun 29, 2023, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details