लखनऊ: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने रविवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. इसमें 8 महिलाओं सहित डेढ़ सौ लोगों के नाम शामिल किए गए हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही अगली सूची जारी होगी. आम जनता की राय के आधार पर पार्टी का गारंटी पत्र जारी किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि अयोध्या के भूमि घोटाले के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अयोध्या के बजाय गोरखपुर से चुनाव लड़ने का फैसला करना पड़ा. उन्होंने समाजवादी पार्टी का नाम लिए बिना इस बात की आलोचना की कि वे जब भी सत्ता में रहे उन्होंने लोगों का बिजली का बिल माफ करने और 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की जरूरत नहीं समझी.
सांसद संजय सिंह ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र विकास ट्रस्ट में हुए भूमि घोटाले के चलते मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अयोध्या से चुनाव ना लड़ने का फैसला किया और वे गोरखपुर चले गए. क्योंकि उन्हें मालूम है कि जिस तरह से राम जन्मभूमि क्षेत्र विकास ट्रस्ट के चंदे में लूट की गई उससे अयोध्या की जनता काफी आक्रोशित है.
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राजनीति में बदलाव लाने और प्रदेश की गंदगी पर झाड़ू मारने के लिए 403 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है जा रही हैं. सूची को केंद्रीय नेतृत्व ने स्वीकृति प्रदान कर दी है जिनमें डॉक्टर, इंजीनियर, एमबीए, पोस्ट ग्रेजुएट, ग्रेजुएट और डिप्लोमाधारी शिक्षित प्रत्याशी हैं.