नई दिल्ली: केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी की तरफ से महारैली का आयोजन किया गया. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज से 12 साल पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ इसी रामलीला मैदान में लोग इकट्ठे हुए थे. आज फिर इसी मंच से एक अहंकारी तानाशाह को देश से हटाने के लिए जुटे हैं. 12 साल पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारा आंदोलन हुआ था. आज इसी मंच से तानाशाह को हटाने का आंदोलन शुरू हो रहा है, वो भी पूरा होगा.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि दिल्ली की जनता सुप्रीम है, लेकिन पीएम ने अध्यादेश पारित करके कोर्ट के आदेश को खारिज कर दिया. अध्यादेश कहता है कि अब दिल्ली के अंदर जनतंत्र नहीं होगा. दिल्ली में तानाशाही चलेगी. अब जनता नहीं बल्कि एलजी सुप्रीम होगा. इस अध्यादेश के खिलाफ सभी पार्टियों के नेताओं से मिल रहा हूं. दिल्ली वालों पूरे देश के लोग आपके साथ हैं. 140 करोड़ मिलकर इस अध्यादेश का विरोध करेंगे और जनतंत्र को बचाएंगे. ये मत सोचना कि ये केवल दिल्लीवालों के साथ हुआ है. ऐसा ही अध्यादेश राजस्थान के लिए, पंजाब के लिए, एमपी के लिए, महाराष्ट्र के लिए लाया जाएगा. इसे अभी ही रोकना पड़ेगा.
पीएम मोदी पर लगाया आरोपःउन्होंने कहा कि 11 मई को एक महीने पहले देश की हाई कोर्ट ने आदेश पारित किया. दिल्ली के लोगों के हित में एक सप्ताह बाद 19 मई को देश के पीएम ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को खरीच कर दिया. पीएम कहते हैं वह सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानते. 75 साल के इतिहास में ऐसा पीएम आया है जो कहता है, मैं कानून नहीं मानता. देश के लोग स्तब्ध हैं. इतना अहंकार है. गली गली में चर्चा हो रही है. केजरीवाल बोले दोस्तो अब देश में जनतंत्र खत्म हो रहा है.
अध्यादेश पर बोले केजरीवालःकेजरीवाल बोले वे बताना चाहते हैं कि इस अध्यादेश में ऐसा क्या है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जो भी सरकार दिल्ली के लोग चुनते हैं उन्हें काम करने को अधिकार हैं. मोदी कहते हैं अब दिल्ली में जनतंत्र नहीं होगा अब दिल्ली में तानाशाही चलेगी. अब एलजी दिल्ली में सुप्रीम होगा.मतलब सरकार हमारी और मोदी चलेंगे. बीजेपी वाले मुझे गालियां देते हैं मेरे ऐसे संस्कार नहीं की हम उन्हें गाली दे. सारे नेता से मिला. दिल्ली के लोगों के साथ 140 करोड़ के लोग आपके साथ हैं. इस अध्यादेश का विरोध करेंगे.इस अध्यादेश को बचाने.
यह अध्यादेश सभी राज्यों में लागू होगाःअरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल यही अध्यादेश सभी राज्यों में लागू होगा, नहीं तो सभी राज्यों में लागू कर दिया जाएगा. मोदी की दिल्ली के लोगों के पीछे क्यों पड़े हैं.मोदी को पीएम बनाया गया, हमें दिल्ली में मौका मिला लेकिन वह हमारे पीछे पड़े हैं. पीएम से देश नहीं संभल रहा है. उन्होंने कहा कि वे स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक बनाया है. तो वह इन सबको बंद करा देते हैं. योग क्लास बंद कर देंगे.मोदी में देश का बेरा गर्ग कर दिया.
चौथी पास राजा को समझ नहीं आ रहा कैसे देश चलेगाःमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पांच साल पहले दो हजार नए नोट आये और अब जा रहा है. बेरोजगारी बढ़ रही है इन्हें समझ नहीं आ रहा कि कैसे बेरोजगारी दूर करे. रेल में बुरा हाल कर दिया, 2002 में पीएम गुजरात के सीएम बने 12 साल तक सीएम रहे, 21 साल हो गए राज करते हुए, 8 साल हो गए मुझे राज करते हुए दोनों का देख लो किसने कितना काम किया. इनसे काम नहीं होता है जो अच्छा काम करते हैं उन्हें रोकना चाहते हैं. काम भी मुझे करने दिए.कितने स्कूल अस्पताल बना दिया. मोदी कह रहे हैं फ्री रेवड़ी बांट दिया, मोदी ने पूरा रेवड़ी अपने दोस्त को दे दिया.मैंने गरीब के हाथ में 4- 4 रेवड़ी दिए, आपने तो पूरा रेवड़ा दे दिया.