बरेलीःआम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह रविवार को बरेली पहुंचे. प्रदेश में बिजली कटोती और केंद्र सरकार द्वारा रात की बिजली महंगी करने को लेकर आप ने 'लालटेन जुलूस' का एलान किया. इस दौरान आप राज्यसभा सांसद ने बत्ती गुल और लालटेन युग की वापसी का नारा दिया. संजय सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने को लेकर उन्होंने कहा कि 9 साल से मोदी जी की सरकार गजनी मोड में थी. वह भांग खाकर सो रही थी. तब उसे समान नागरिक संहिता की याद नहीं आई.
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शहरों में 10-12 घंटे बिजली कटौती होती है. मोदी जी रात की बिजली का दाम दोगुना करने जा रहे हैं. इसके विरोध में आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में हर जगह लालटेन जुलूस निकालकर प्रदर्शन करेगी. हम लोग नारा दे रहे हैं बत्ती गुल और लालटेन युग की वापसी.
डबल इंजन मंनोरजंन की सरकार:उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार मनोरंजन की सरकार बन गई है. दिन-रात खाली झूठ बोलना है. ये लोग झूठे वादे करते हैं. इसका एक उदाहरण बुंदेलखंड से सामने आया. वहां की माताएं-बहनें गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. प्रदेश में हर घर नल योजना भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है. भारतीय जनता पार्टी ने जितने वादे किए वह सारे वादों पर फेल रही है. चाहे वह दो करोड़ नौकरियां का वादा हो, फसल का दाम दोगुना करने का वादा हो या फिर कुछ और.