सीतापुर: लखीमपुर खीरी हिंसा (lakhimpur kheri) मामले को लेकर सियासत गरमा गई है. सभी विपक्षी नेता लखीमपुर जाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन के आगे ये नेता वहां पहुंच नहीं पा रहे हैं. इस सिलसिले में आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सदस्य और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह को सीतापुर के बिसवां कोतवाली क्षेत्र के मधवापुर चौराहे से हिरासत में लिया गया है.
हिरासत में लेने पर संजय सिंह ने कहा कि लखीमपुर में किसानों की निर्मम हत्या कर दी गई. जो बात अब तक सामने आई है मंत्री के बेटे का नाम आ रहा है. मंत्री जी का एक वीडियो पहले भी आ चुका है. इस वीडियो में वह 2 मिनट में सब को ठीक करने की धमकी दे रहा है. ऐसा व्यक्ति यदि देश का गृह राज्य मंत्री बना रहेगा तो कैसे किसी मामले की निष्पक्ष जांच हो सकती है. मंत्री को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए, यह कोई दादागिरी का शासन नहीं है.
अब तक 700 से अधिक किसान दे चुके हैं शहादत
उन्होंने कहा कि किसान 10 महीनों से सड़कों पर हैं. कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. 700 से अधिक किसानों ने अब तक अपनी शहादत दी है और एक मंत्री जो खुलेआम धमकी देता है उसके बाद उसका बेटा गाड़ी से रौंदकर किसानों को मार देता है. मंत्री बना रहेगा तो इस मामले की जांच कैसे संभव है. मंत्री को तत्काल बर्खास्त करना चाहिए. उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है.