विसावदर (गुजरात): गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे 08 दिसंबर को घोषित होने के बाद से राजनीति में गरमाहट है. आम आदमी पार्टी ने पांच अहम सीटों पर जीत हासिल की है. नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को होगा. हालांकि शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही आम आदमी पार्टी के विसावदर विधायक भूपत भयानी के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों ने जोर पकड़ लिया.
भाजपा में शामिल होने की बातें महज अफवाह: विसावदर विधायक भूपत भायानी ने कहा है कि मैं किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं. यह सिर्फ एक अफवाह है. मैं निजी काम से गांधीनगर गया था. मैं आम आदमी पार्टी से नाराज नहीं हूं. मैं विसावदर की जनता से पूछकर ही कोई फैसला लूंगा. कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हर्षद रिबाडिया को भाजपा ने विसावदर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था.
प्रधानमंत्री मोदी ने विसावदर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा भी की थी. तब आम आदमी पार्टी के भूपत भयानी ने इस सीट पर जीत हासिल कर सभी को चौंका दिया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा को हराने के लिए विसावदर सीट पर भाजपा प्रत्याशी हर्षद रिबड़िया को हराने के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एकजुट हो गई थी.