दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आम आदमी पार्टी के विधायक ने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को बताया अफवाह - Aam Aadmi Party

विसावदर सीट से आम आदमी पार्टी के विजेता भूपत भायानी ने भाजपा में शामिल होने की अफवाहों का खंडन किया. उन्होंने कहा कि मैं किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं. यह सिर्फ एक अफवाह है. मैं निजी काम से गांधीनगर गया था. गुजरात में आम आदमी पार्टी को 5 सीटें मिली हैं, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि वह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.

Aam Aadmi Party MLA Bhupat Bhayani
आम आदमी पार्टी विधायक भूपत भायानी

By

Published : Dec 11, 2022, 5:31 PM IST

विसावदर (गुजरात): गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे 08 दिसंबर को घोषित होने के बाद से राजनीति में गरमाहट है. आम आदमी पार्टी ने पांच अहम सीटों पर जीत हासिल की है. नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को होगा. हालांकि शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही आम आदमी पार्टी के विसावदर विधायक भूपत भयानी के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों ने जोर पकड़ लिया.

भाजपा में शामिल होने की बातें महज अफवाह: विसावदर विधायक भूपत भायानी ने कहा है कि मैं किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं. यह सिर्फ एक अफवाह है. मैं निजी काम से गांधीनगर गया था. मैं आम आदमी पार्टी से नाराज नहीं हूं. मैं विसावदर की जनता से पूछकर ही कोई फैसला लूंगा. कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हर्षद रिबाडिया को भाजपा ने विसावदर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था.

प्रधानमंत्री मोदी ने विसावदर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा भी की थी. तब आम आदमी पार्टी के भूपत भयानी ने इस सीट पर जीत हासिल कर सभी को चौंका दिया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा को हराने के लिए विसावदर सीट पर भाजपा प्रत्याशी हर्षद रिबड़िया को हराने के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एकजुट हो गई थी.

क्या थी जीत की वजह: विसावदर विधानसभा चुनाव जीतने वाले भूपत भयानी, जो कभी बीजेपी के दिग्गज नेता और इलाके के दबंग नेता के रूप में जाने जाते थे. लेकिन किसी कारण से उन्होंने बीजेपी छोड़ दी और आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. आम आदमी पार्टी से जुड़ने के बाद विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने खुद जनसंपर्क बढ़ाया और लोगों को आम आदमी पार्टी के विचार समझाए.

पढ़ें:विकसित भारत के निर्माण का मंत्र है राज्य का विकास:पीएम मोदी

आम आदमी पार्टी ने उनके मजबूत नेतृत्व को देखते हुए, उन्हें विसावदर विधानसभा का टिकट दिया. तब भूपत भायानी ने विसावदर सीट से विधायक का चुनाव लड़ा था. भेसन के सरपंच रह चुके भूपत भायानी और विसावदर पंथक ने लोगों के बीच जाकर उनके काम करने का तरीका समझाया और घर-घर जाकर गांव-गांव जाकर जन प्रचार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details