चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी के पूर्व हरियाणा अध्यक्ष नवीन जयहिंद अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. फिलहाल वो भगवान परशुराम की जयंती के कार्यक्रम को लेकर हरियाणा भर में दौरा कर लोगों को न्योता दे रहे हैं. इसी को लेकर नवीन जयहिंद हरियाणा के सिरसा जिले में पहुंचे यहां उन्होंने भगवान परशुराम की जयंती कार्यक्रम के लिए लोगों को न्योता दिया. इस दौरान उन्होंने कश्मीरी पंडितों को लेकर बड़ा बयान (naveen jaihind controversial statement) भी दिया.
इस बार उन्होंने कश्मीरी पंडितों पर बड़ा बयान दिया है. कश्मीरी पंडितों को फिल्म नहीं बल्कि एके47 चाहिए. अगर सरकार को कश्मीरी पंडितों को बचाना है तो उन्हें एके47 दे. तब बचेंगे वो. बातों से कुछ नहीं होगा. वो जो राहुल भट मरा है. जिसको पाकिस्तानी आतंकवादियों ने मारा है. उसकी पत्नी तो खुद कह रही है कि हमें हथियार दो. अब एके47 लेकर पाकिस्तान से आतंकवादी आते हैं और कश्मीरी पंडितों को मारकर चले जाते हैं.- नवीन जयहिंद, नेता, आम आदमी पार्टी
22 मई को रोहतक के पहरावर गांव भगवान परशुराम जयंती मनाई जाएगी. इस कार्यक्रम के लिए नवीन जयहिंद ने सभी राजनेताओं और 36 बिरादरी के लोगों को न्योता दिया है. ये समारोह पहरावर गांव की उसी जमीन पर हो रहा है, जो फिलहाल नगर निगम के कब्जे में है. नवीन जयहिंद इस जमीन पर भगवान परशुराम का मंदिर, एक स्कूल और अस्पताल बनाने की मांग कर रहे हैं. नवीन जयहिंद ने कहा कि अगर सरकार जमीन देने पर विरोध करेगी, तो युद्ध होगा, नहीं तो जश्न मनाया जाएगा.