लखनऊ :आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह(Sanjay singh) ने गुरुवार को पार्टी के युवा महासम्मेलन कार्यक्रम (youth conference program) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आरएसएस (RSS) पर तीखे हमले किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के पूर्वजों ने अंग्रेजों की दलाली की. आरएसएस (RSS) ने 52 साल तक अपने नागपुर मुख्यालय पर देश का राष्ट्रध्वज तिरंगा नहीं फहराया. ऐसे लोग देश भक्ति का पाठ क्या पढ़ाएंगे.
गांधी भवन में आयोजित कार्यक्रम में सांसद संजय सिंह ने कहा कि आज प्रदेश में एक ऐसे दल की सरकार है जिसकी पूरी राजनीति नफरत पर आधारित है. संजय सिंह ने कहा कि नफरत की बुनियाद पर हिंदुस्तान नहीं बनेगा, देश आगे बढ़ेगा तो मोहब्बत और भाईचारे से. इस समय युवाओं पर बड़ी जिम्मेदारी है कि नफरत फैलाने की राजनीति करने वालों को जनता के बीच में बेनकाब करें. बता दें कि संजय सिंह इससे पहले भी राज्यसभा में भाजपा को अंग्रेजों का दलाल बता चुके हैं.
'आप' सांसद संजय सिंह का बीजेपी पर निशाना, पूर्वजों को बताया अंग्रेजों का दलाल - rajya sabha member sanjay singh
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह (Sanjay singh) गुरुवार को पार्टी के युवा महासम्मेलन कार्यक्रम (youth conference program) में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने भाजपा (bjp) पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने भाजपा के पूर्वजों को अंग्रेजों का दलाल बताया.
sanjay-singh
इस दौरान संजय सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता मुफ्त बिजली, चिकित्सा और अमीरों के बच्चों की तरह शिक्षा चाहती है. आम आदमी पार्टी की सरकार आई तो नौकरियों से जुड़े सारे केस वापस लिए जाएंगे. उत्तर प्रदेश में भी दिल्ली मॉडल लागू होगा.
इसे भी पढ़ें-यूपी की सियासत : 'मिशन 2022' के लिए तैयार हो रही BJP विधायकों की कुंडली, रिजल्ट पर निर्भर करेगा अगला टिकट