देहरादून : प्रदेशवासियों को मुफ्त बिजली दिए जाने की घोषणा के बाद अब आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड को स्प्रिचुअल राजधानी बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है. शनिवार को इस अभियान से प्रदेशवासियों को जोड़ने के लिए www. spritualcapitaluttarakhand.com पर रजिस्ट्रेशन के लिए एक वेबसाइट लॉन्च की गई है.
आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री कैंडिडेट सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने गणेश चतुर्दशी पर बड़ा संकल्प लेते हुए प्रदेश को स्प्रिचुअल राजधानी बनाने की दिशा में एक वेबसाइट लॉन्च की. कर्नल कोठियाल का कहना है कि उत्तराखंड कई तीर्थ स्थलों का संगम है. यहां अगर आध्यात्मिक राजधानी होगी तो उत्तराखंड को एक नई पहचान मिलेगी. इससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा.
उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक राजधानी बनने के बाद उत्तराखंड विश्व पटल पर छा जाएगा. कर्नल कोठियाल ने कहा कि पूरी दुनिया के लोग आत्मिक शांति के लिए उत्तराखंड आते हैं. गंगा में स्नान करके आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त करते हैं. उन्होंने कहा अरविंद केजरीवाल द्वारा उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने का जो संकल्प लिया गया था उसे पार्टी का हर कार्यकर्ता पूरी तरह से संकल्पित होकर कार्य कर रहा है.