शिमला: हिमाचल में तीसरे विकल्प को जनता ने नकार दिया है. हिमाचल में अबकी बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने तीसरा विकल्प देने की बात कही थी. पार्टी ने 67 विधानसभा हल्कों में अपने उम्मीदवारों को उतारा था. पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई. यही नहीं पार्टी के उम्मीदवारों की जमानतें भी नहीं बच पाई. इस तरह हिमाचल में आप के तीसरे विकल्प के रूप में बनाने के दावे की भी हवा निकल गई. हिमाचल विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी करीब 1.10 फीसदी वोट पर ही सिमट के रह गई. आप को कुल 46,270 मत ही इन चुनाव में मिले हैं. (people rejected third option in himachal) ( himachal assembly election)
हिमाचल में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन बेहद निराशा जनक रहा. आम आदमी पार्टी ने हिमाचल में कई बड़ी घोषणाएं कर तीसरा विकल्प बनने का प्रयास किया. इसके लिए कई फ्री सुविधाएं देने के ऐलान भी किए गए. स्कूलों को सुधारने, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कई कदम उठाने के साथ ही कई बड़े ऐलान पार्टी ने हिमाचल में किए, मगर पार्टी हिमाचल में चुनाव आते आते हांफने लगी और अब नतीजों में भी जनता ने उसको नकार दिया. (Aam Aadmi Party in Himachal) (Deposits of AAP candidates forfeited in Himachal)
हिमाचल में एक भी सीट नहीं जीत पाई आप:आप ने हिमाचल में 67 सीटों पर अपने प्रत्याशी दिए थे, लेकिन सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी की शर्मनाक हार हुई है. अपनी संभावित हार को देखते हुए चुनाव के आते-आते बीच में ही ढीली पड़ गई. इस बीच हिमाचल के लिए पार्टी प्रभारी बनाए गए सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी हुई. आप के संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने हिमाचल को अपना पूरा समय नहीं दिया. इस तरह चुनाव से पहले ही पार्टी ने अपनी हार माननी यहां शुरू कर दी थी. हिमाचल में आम आदमी पार्टी अपना खाता तक नहीं खोल पाई. दिल्ली और पंजाब में रिकॉर्ड जीत दर्ज करने वाली आप के उम्मीदवारों की जमानतें जब्त हो गईं. यह तब है, जबकि आप ने प्रदेश की जनता को तीसरा विकल्प देने का वादा किया और इस दिशा में प्रयास भी किया. हालांकि बाद में पार्टी ने यहां की बजाए गुजरात पर ज्यादा फोकस कर दिया. (third option in himachal)
चुनाव के ऐलान के बाद एक दिन आए थे अरविंद केजरीवाल: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद महज एक दिन ही रोड शो किया था. इस रोड शो में पंजाब के शिक्षकों के द्वारा प्रदर्शन करने पर अरविंद केजरीवाल को रोड शो छोड़ना पड़ा. इसके बाद अरविंद केजरीवाल हिमाचल दौरे पर नहीं आए. हालांकि चुनावी तारीखों के ऐलान से पहले अरविंद केजरीवाल से लेकर भगवंत मान और मनीष सिसोदिया ने हिमाचल के कई दौरे किए और रैली से लेकर रोड शो और जनता से सीधा संवाद भी किया था. आम आदमी पार्टी ने सत्येंद्र जैन के हिमाचल का प्रभारी बनाया था.