दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब विधानसभा चुनाव: आप ने 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की - 10 उम्मीदवारों की पहली सूची

आम आदमी पार्टी (आप) ने 2022 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए अपने 10 उम्मीदवारों की पहली सूची की शुक्रवार को घोषणा की.

पंजाब विस चुनाव
पंजाब विस चुनाव

By

Published : Nov 12, 2021, 3:32 PM IST

Updated : Nov 12, 2021, 4:31 PM IST

चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी (आप) ने 2022 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए अपने 10 उम्मीदवारों की पहली सूची की शुक्रवार को घोषणा की. सभी 10 उम्मीदवार मौजूदा विधायक हैं.

पार्टी द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की गई सूची के अनुसार, आप के वरिष्ठ नेता एवं पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा को दिर्बा सीट से टिकट दिया गया है, जबकि अमन अरोड़ा सुनाम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.

देखें पूरी सूची.

जगरांव सीट से सरवजीत कौर मानुके और तलवंडी साबो से बलजिंदर कौर चुनाव लड़ेंगी. सूची के अनुसार गढ़शंकर सीट से जय किशन, निहाल सिंह वाला से मंजीत बिलासपुर, कोटकपूरा से कुलतार सिंह संधवान, बुढलाडा से बुधराम, बरनाला से गुरमीत सिंह मीत हेयर और महल कलां से कुलवंत पंडूरी को टिकट दिया गया है.

ये भी पढ़ें - चन्नी और सिद्धू होंगे पंजाब चुनाव-2022 में कांग्रेस का चेहरा: सुरजेवाला

राज्य की 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने हैं. निर्वाचन आयोग ने अभी तक चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 12, 2021, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details