हैदराबाद :आज 01 नवंबर, 2023 बुधवार, के दिन कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि है. भगवान गणेशजी का इस तिथि पर शासन है. उनकी पूजा से सभी तरह के कष्ट दूर होते हैं. हालांकि किसी भी तरह के शुभ कार्यों के लिए यह तिथि अच्छी नहीं मानी जाती है. आज करवा चौथ व्रत है. सौभाग्य और पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं इस व्रत को करतीं हैं. आज के दिन चंद्रमा वृषभ राशि और मृगशीर्ष नक्षत्र में रहेगा. Karwa chauth 2023 पूजा का शुभ मुहूर्त द्रिक पंचांग के अनुसार 1 November 2023 बुधवार शाम को 5:45 PM से लेकर 7 PM तक है. पूरे देश में चंद्रोदय ( Moon rise ) रात्रि 8:15 PM बजे (लगभग ) होगा.
यह नक्षत्र वृषभ राशि में 23:20 के बाद से मिथुन राशि में 6:40 तक रहता है. इसके देवता चंद्रमा हैं और इसके शासक ग्रह मंगल है. विवाह आदि कार्य करने, दीक्षा ग्रहण, यात्रा, भवन निर्माण के लिए शुभ नक्षत्र है. इस नक्षत्र का स्वभाव कोमल होता है. यह नक्षत्र ललित कलाओं के लिए अच्छा है.कुछ नया आर्ट सीखना, दोस्ती करना प्रेम अभिव्यक्ति, नए परिधान पहनने के साथ शुभ समारोह, उत्सव, कृषि के सौदे करने के लिए यह नक्षत्र अच्छा होता है.
- आज का पंचांग
- विक्रम संवत : 2080
- मास : कार्तिक
- पक्ष : कृष्ण पक्ष चतुर्थी
- दिन : बुधवार
- तिथि : कृष्ण पक्ष चतुर्थी
- योग : परिध
- नक्षत्र : मृगशीर्ष
- करण : बव
- चंद्र राशि : वृषभ
- सूर्य राशि : तुला
- सूर्योदय : 06:44 एएम
- सूर्यास्त : 06:01 पीएम
- चंद्रोदय : 08:15 पीएम (नई दिल्ली)
- चंद्रास्त : 10:05 एएम
- राहुकाल : 12:22 से 13:47 पीएम
- यमगंड : 08:08 से 09:33 एएम