आज का पंचांग:आज रविवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार आषाढ़ महीने के कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि है. इस तिथि पर भगवान शिव के एक स्वरूप कालभैरव का अधिकार है, जिन्हें समय का देवता भी कहा जाता है. यह तिथि किसी भी तरह के शुभ कार्यों, नई बातचीत और मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए अच्छा नहीं है. आज के दिन सुबह 8:46 कुंभ राशि में रहेगा और दोपहर 02:32 बजे तक पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र होगा. इसके देवता रुद्र और नक्षत्र स्वामी बृहस्पति है. लड़ाई, छल और संघर्ष या शत्रुओं के विनाश की योजना बनाने, कीटनाशन छिड़कने, आगजनी, कचरा जलाने, विनाश के कार्य या क्रूरता के कार्यों के लिए उपयुक्त है. शुभ कार्यों के लिए उपयुक्त नहीं है. आज के दिन शाम 05:34 से 07:19 तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, कुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम से भी परहेज करना अच्छा रहेगा.
- 11 जून का पंचांग
- विक्रम संवत - 2080
- मास - आषाढ़
- पक्ष - कृष्ण पक्ष
- दिन - रविवार
- तिथि - अष्टमी
- ऋतु - ग्रीष्म
- नक्षत्र - पूर्वाभाद्रपद
- दिशा शूल - पश्चिम
- चंद्र राशि - सुबह 8:46 कुंभ राशि
- सूर्य राशि - वृषभ
- सूर्योदय - 05.23 एएम
- सूर्यास्त - 07:19 पीएम
- चंद्रोदय - रात 01:21
- चंद्रास्त - 12:46 पीएम
- राहुकाल - शाम 05:34 से 07:19 तक
- यमगंड- दोपहर 12:21 बजे से 02:05 तक
- आज के दिन विशेष मंत्र- गायत्री मंत्र