दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

20 June Panchang : शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि आज, शादी-विवाह व नये वाहन खरीदने के लिए है बेहतर दिन

Today Panchang : हिंदू पंचांग के अनुसार आज आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि दिन मंगलवार है. चन्द्रमा आज के दिन मिथुन राशि और पुनर्वसु नक्षत्र में रहेगा. इस कारण आज नये वाहन खरीदने, सर्विसिंग, यात्रा और पूजा के लिए यह नक्षत्र अच्छा है. पढ़ें पूरी खबर..Today Shubh Muhurat. 20 June Panchang

Panchang
आज का पंचांग

By

Published : Jun 20, 2023, 12:05 AM IST

आज का पंचांग : आज शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि और मंगलवार है, जो सुबह 1.07 मिनट तक चलेगी. इस तिथि को चंद्र दर्शनन के लिए शुभ मानी जाता है. इस तिथि को शादी, देवताओं की स्थापना शुभ मान जाती है. इस दिन वाद-विवाद से बचकर रहना ही आपके लिए अच्छा रहेगा. अन्यथा किसी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

आज के दिन चन्द्रमा मिथुन राशि और पुनर्वसु नक्षत्र में रहेगा. नया वाहन खरीदने, सर्विसिंग, यात्रा और पूजा के लिए यह नक्षत्र अच्छा है. पुनर्वसु नक्षत्र रात 10.37 बजे तक रहेगा औऱ इसके बाद पुष्य नक्षत्र शुरू हो जाएगा. आज के दिन 3.52 बजे से 5.37 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, कुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम से भी परहेज करना चाहिए.

  1. 20 जून का पंचांग
  2. विक्रम संवत - 2080
  3. मास - आषाढ़ पूर्णिमांत
  4. पक्ष - शुक्ल पक्ष
  5. दिन - मंगलवार
  6. तिथि - द्वितीया
  7. ऋतु - ग्रीष्म
  8. नक्षत्र - पुनर्वसु नक्षत्र 10.37 बजे तक इसके बाद पुष्य
  9. दिशा शूल - उत्तर
  10. चंद्र राशि - मिथुन
  11. सूर्य राशि - कर्क
  12. सूर्योदय - 5.24 बजे
  13. सूर्यास्त - 7.22 बजे
  14. चंद्रोदय - 6.53 बजे
  15. चंद्रास्त - 9.28
  16. राहुकाल - 3.52 बजे से 5.37 बजे
  17. यमगंड- 8.53 बजे से 10.38 बजे
  18. आज के दिन विशेष मंत्र-ॐ हं हनुमते नम:

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details