आज का पंचांग :आज 27 सितंबर 2023 बुधवार के दिन भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि है. इस तिथि पर भगवान शिव और कामदेव का शासन है. नई किताबें लिखने, कर्मकांड और नृत्य के लिए अच्छा दिन माना जाता है. आज के दिन चंद्रमा कुंभ राशि और धनिष्ठा नक्षत्र में रहेगा. मकर राशि में इस नक्षत्र का विस्तार 23:20 से लेकर कुंभ राशि में 6:40 तक फैला है.इसके देवता अष्टवसु हैं और इस नक्षत्र पर मंगल का शासन है. यह नक्षत्र यात्रा करने, मित्रों से मिलने और आध्यात्मिक कार्यों के लिए श्रेष्ठ है. आज के दिन ध्रुति योग है . आज के दिन कौलव करण रहेगा.
विक्रम संवत : 2080
मास : भाद्रपद
पक्ष : शुक्ल पक्ष त्रयोदशी
दिन : बुधवार
तिथि : शुक्ल पक्ष त्रयोदशी
योग : ध्रुति
नक्षत्र : धनिष्ठा
करण : कौलव
चंद्र राशि : कुंभ
सूर्य राशि : कन्या