हैदराबाद : आज 19 नवंबर, 2023 रविवार, के दिन कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि है. भगवान मुरुगन (कार्तिकेय) इस तिथि के शासक हैं. जमीन-जायदाद या नए गहने खरीदने के लिए यह तिथि बहुत शुभ मानी जाती है. आज छठ पूजा है. सूर्योदय के समय भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर और उनकी पूजा करके आप मनोवांछित फल पा सकते हैं. सुबह 5.21 के बाद सप्तमी तिथि भी लग जाएगी. भानु सप्तमी पर्व भी मनाया जाएगा.
आज का नक्षत्र : आज के दिन चंद्रमा मकर राशि और श्रवण नक्षत्र में रहेगा. यह नक्षत्र मकर राशि में 10 डिग्री से लेकर 23:20 तक फैला हुआ है. इसके देवता हरि हैं और इस नक्षत्र पर चंद्रमा का शासन है. यह गतिशील तारा है, जिसमें यात्रा करने, वाहन चलाने, बागवानी करने, जुलूस में जाने, दोस्तों से मिलने, खरीदारी करने और अस्थायी प्रकृति के कोई भी कार्य किए जा सकते हैं.
आज के दिन का वर्जित समय : आज के दिन 16:31 से 17:54 पीएम तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम से भी परहेज करना चाहिए. Panchang 19 November 2023 .
आज का पंचांग
विक्रम संवत : 2080
मास : कार्तिक
पक्ष : शुक्ल पक्ष षष्ठी
दिन : रविवार
तिथि : शुक्ल पक्ष षष्ठी
योग : व्रुद्धी
नक्षत्र : श्रवण