आज की तिथि : आज 18 दिसंबर, 2023 सोमवार, के दिन मार्गशीर्ष महीने की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है. भगवान मुरुगन (कार्तिकेय) इस तिथि के शासक हैं. जमीन - जायदाद या नए गहने खरीदने के लिए यह तिथि बहुत शुभ मानी जाती है. आज चंपा षष्ठी भी है. षष्ठी तिथि 17 दिसंबर की शाम 05.33 बजे से शुरू हो रही है, जो 18 दिसंबर की दोपहर 03.13 बजे तक रहेगी. इस खास तिथि को नक्षत्र और योग का शुभ संयोग भी बन रहा है.
आज का नक्षत्र
आज के दिन चंद्रमा कुंभ राशि और शतभिषा नक्षत्र में रहेंगे. यह नक्षत्र कुंभ राशि में 6:40 से 20:00 तक फैला है. इसके देवता वरुण और नक्षत्र स्वामी राहु हैं. इसे शुभ नक्षत्र नहीं माना जाता है. हालांकि, यात्रा करने, आध्यात्मिक उन्नति प्राप्त करने और मित्रों से मिलने के लिए यह नक्षत्र श्रेष्ठ है.