ईटीवी भारत डेस्क:सभी लोग खासतौर पर यंग जनरेशन के लोगों में अपनी लव लाइफ (Love rashifal) को लेकर काफी उत्साह रहता है. सब जानना चाहते हैं कि आने वाला दिन कैसा बीतेगा. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. आज का लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. जानें अपनी लव लाइफ से जुड़ी हर बात लकी कलर और खास उपाय के साथ. Love horoscope. दैनिक भविष्यवाणी.
मेष राशि:आज आप धार्मिक कामों में दिन गुजारने वाले हैं. दान-पुण्य में आपकी रुचि रहेगी. मानसिक रूप से काम का बोझ अधिक रहेगा. आप नए लोगों से संपर्क करने की कोशिश करेंगे. आज नए दोस्त बनने से आपको खुशी मिलेगी. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ आपके संबंध अच्छे बने रहेंगे.
ये भी पढ़ें:फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल
वृषभ राशि:आज आपकी वाणी का जादू फ्रेंड्स और लव-पार्टनर को अभिभूत करके आपको लाभ दिलाएगा. वाणी की सौम्यता नए संबंध स्थापित करने में सहायक होगी. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट से मुलाकात होगी. पेट की तकलीफ से परेशानी हो सकती है.
मिथुन राशि:पानी वाली जगहों तथा अन्य गर्म तरल पदार्थों से सावधान रहें. परिवार से संबंधित मामलों पर चर्चा और कहीं जाने की योजना टालें. शारीरिक और मानसिक स्वस्थता का अभाव रहेगा. मानसिक दुविधा में होने के कारण लव-लाइफ में महत्वपूर्ण निर्णय नहीं ले सकेंगे. वैचारिक तूफानों से मानसिक अस्वस्थता का अनुभव होगा. अत्यधिक इमोशन आपकी दृढ़ता को कमजोर करेगी.
कर्क राशि:भाग्य में वृद्धि होने के योग हैं. सामाजिक और आर्थिक रूप से लाभ प्राप्त होगा. आज आपको हर काम में सफलता प्राप्त होगी. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से मुलाकात और स्वजनों से खुशी मिलेगी. किसी सुंदर स्थल पर प्रवास की संभावना है.विरोधियों पर विजय प्राप्त होगी. संबंधों में भावनाओं की प्रधानता रहने से संबंध सुखदायी रहेंगे.
Weekly Rashifal :इस हफ्ते बुध-बृहस्पति ने बदली है चाल, इन 7 राशियों के जीवन में आएगा बड़ा बदलाव
सिंह राशि:मित्रों का सहयोग मिलने से मन प्रसन्न होगा. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध और मजबूत बनेंगे. नौकरी में उन्नति होगी.दूर बसनेवाले स्नेहीजन तथा मित्रों से बातचीत से आपको लाभ होगा. परिवार में सुख और शांति बनी रहेगी. उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी. अपनी बोली से किसी का मन जीत सकते हैं. निर्धारित काम में सफलता मिलेगी.
ये भी पढ़ें:हनुमान जी का देवत्व है पूजनीय और जीवन चरित्र अनुकरणीय