दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

12 June Love Rashifal : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का लव राशिफल - 12 जून का लव राशिफल

Love Horoscope Today : ग्रह-नक्षत्रों की दिशा और दशा के कारण हर इंसान के राशिफल पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. जानें आज आपके लव राशिफल पर क्या प्रभाव पड़ रहा है. Love Rashifal . Love Horoscope . Horoscope . Rashifal

12 June Love Rashifal
12 जून लव राशिफल

By

Published : Jun 12, 2023, 12:15 AM IST

मेष राशि (ARIES): मां के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. बुखार, सर्दी या कफ जैसी समस्याएं हो सकती है, इसलिए बाहर जाने से बचें. मन में नकारात्मक विचारों के कारण आपका ध्यान किसी काम में नहीं लगेगा. लव पार्टन के साथ बाहर समय बीताने का मौका मिलेगा.

वृषभ राशि (TAURUS)
आज का दिन शुभ फलदायी है. परिजनों तथा मित्रों के साथ बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. आज जीवनसाथी के साथ आपके मतभेद दूर होंगे. आप दोनों के बीच प्रेम संबंध मधुर होंगे. आपका स्वास्थ्य अच्छा रह सकता है.

मिथुन राशि (GEMINI)
पारिवारिक जीवन में खुशी रहेगी. सुखी वैवाहिक जीवन व्यतीत कर सकेंगे. आज का दिन अच्छा होने के कारण आपके सभी काम अच्छी तरह से पूरे होंगे. आपके काम सरलता से संपन्न होंगे. स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन अच्छा है.

कर्क राशि (CANCER)
तन-मन में आनंद की अनुभूति होगी. आपके भाग्य में निखार आ सकता है. विदेश से अच्छे समाचार मिलेंगे. धर्म संबंधी कामकाज या किसी मंदिर दर्शन के लिए बाहर जाना पड़ सकता है. पारिवारिक सदस्यों के साथ आनंद के पल बीता सकते हैं.

सिंह राशि (LEO)
आपको स्वास्थ्य का ध्यान रखना पड़ेगा. खान-पान में ध्यान नहीं रखेंगे तो बीमारी पर पैसा खर्च करना होगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ बातचीत में संभलकर रहना पड़ेगा. चिंता कम करके आगे बढ़ने के लिए आध्यात्मिकता का सहारा लें.

कन्या राशि (VIRGO)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल है. प्रिय व्यक्ति के साथ आपकी निकटता आपको आनंदित करेगी. अपने वैवाहिक जीवन में आत्मीयता का अनुभव करेंगे. आप प्रिय पात्रों के साथ समय बिताना पसंद करेंगे. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अच्छा है.

तुला राशि (LIBRA)
आपके घर में सुख-शांति बनी रहेगी. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आपको ननिहाल से अच्छे समाचार मिलेंगे. घर परिवार में रुके काम में सफलता प्राप्त करेंगे. काम में सफलता और प्रतिष्ठा दोनों प्राप्त होगी.

वृश्चिक राशि (SCORPIO)
संतान की तकलीफ चिंता का कारण बन सकती है. संभव हो तो यात्रा- प्रवास टालें. परिवार के लोगों का सहयोग मिलने से निराशा दूर होगी. आज आपका स्वास्थ्य थोड़ा नाजुक रहेगा. इस कारण कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

धनु राशि (SAGITTARIUS)
मानसिक भय भी रहेगा. घर का वातावरण काफी गंभीर रहेगा. मां की तबीयत की चिंता आपको रहेगी. नींद पूरी नहीं होने और समय पर भोजन नहीं मिलने से आपका स्वभाव चिड़चिड़ा हो सकता है. परिवार के किसी से विवाद होने से आगे आपको दिक्कत हो सकती है.

मकर राशि (CAPRICORN)
पारिवारिक जीवन की समस्या हल होगी. जायदाद और संपत्ति से सम्बंधित विवाद हल होंगे. दोस्तों का साथ और सहयोग मिलेगा. आप प्रियजनों से मिल सकेंगे. नए काम करने के लिए दिन अच्छा है.

कुंभ राशि (AQUARIUS)
यदि आप वाणी पर अंकुश रखेंगे, तो बहुत-सी परेशानियों से बच सकेंगे. किसी पारिवारिक विवाद में आज ना पड़ें. स्वास्थ्य खराब होने की आशंका है. समय आपको प्रतिकूल नजर आएगा. दिन को धैर्य के साथ गुजारें और नकारात्मक विचारों को मन से दूर रखें.

मीन राशि (PISCES)
आज का दिन आनंद और उत्साह से भरा रहेगा. घर में किसी मांगलिक प्रसंग का आयोजन होगा. सगे-संबंधियों और मित्रों के साथ मुलाकात होगी. उनके साथ बाहर भोजन करने या घूमने जाने का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details