दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Love Horoscope 27 March: आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए अपना आज का लव राशिफल - AAJ KA LOVE RASHIFAL FOR LOVE PREDICTION

सिंह प्यार के मामले में आज डेट की योजना बनाने और उसे लागू करने के लिए भी समय आदर्श है. वृश्चिक-आपको अपने प्रिय के साथ साथ पर्याप्त समय बिताने की कोशिश करें... Daily love Rashifal 27 March . Aaj ka rashifal ...

AAJ KA LOVE RASHIFAL
आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए अपना आज का लव राशिफल

By

Published : Mar 27, 2023, 12:07 AM IST

मेष: सिंगल जातकों के जीवन में प्यार दस्तक दे सकता है. परिवार की चल रही समस्याओं को दूर करने के लिए जीवनसाथी मिलकर भविष्य की योजनाओं पर काम करेंगे. ससुराल पक्ष से संबंध सुधरेंगे. आज का दिन सुखद रहेगा. जीवनसाथी के साथ मूवी और डिनर का कार्यक्रम हो सकता है.

वृष राशिफल: आज आपके लिए अच्छी खबर है कि आपकी लंबी तलाश खत्म हो सकती है. विवाह के योग हैं. प्रेमी से बात करें यदि प्रेम संबंध गंभीर है तो विवाह तय हो सकता है. गरम जोशी प्रेमी से मुलाकात होगी. वैसे इस रिश्ते से बहुत ज्यादा उम्मीद न करें, क्योंकि यह रिश्ता मानसिक रूप से ज्यादा गंभीर नहीं होगा.

मिथुन: आज पार्टनर के साथ झगड़ा हो सकता है, इसलिए आपसी समझौते तक पहुंचने के लिए आपको अपने गुस्से पर काबू रखना होगा. जोश में आकर गलत शब्द न बोलें. दिन को शुभ बनाने के लिए आपको संयम से काम लेना होगा. पैसों के लेन-देन को लेकर पति-पत्नी के बीच गलतफहमियां बढ़ सकती हैं.

कर्क राशिफल: आज आप ब्यूटी पार्लर जाएंगे और उपहार खरीदेंगे. अपनी मीठी मीठी वाणी से वातावरण को खुशनुमा बनायें. आज आपके लिए रोमांस का कोई अवसर बहुत जल्द आ सकता है. यह शख्स आज बाजार में आपको घूरता हुआ नजर आएगा.

सिंह:प्यार की बुनियाद भरोसा है. पार्टनर के प्रति आपका विश्वास और अभिव्यक्ति आपके लव पार्टनर को खुश कर देगी और आपकी प्यार की नाव किनारे आ जाएगी। पति-पत्नी के बीच तनाव बढ़ेगा, जिसका असर प्रेम जीवन पर पड़ेगा। पति-पत्नी एक-दूसरे को समझें और साथ में समय बिताएं तो अच्छा होगा.

कन्या: प्रेम में अहंकार को प्रवेश न करने दें अन्यथा संबंधों में दरार आने की संभावना है. सिंगल लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा, कोई सामने से प्रपोज करेगा.आज आप अपने पार्टनर पर खर्च करेंगे.

तुला: आज आप सोशल मीडिया पर नए लोगों के संपर्क में आएंगे. हो सकता है आपका पार्टनर आपको अधिक समय न दे, इस बात को लेकर आप नाराज भी हो सकते हैं. अपनी भावनाएं नियंत्रित करें। मधुर वाणी से मन की पीड़ा दूर होगी। अपने लव पार्टनर के साथ एक रोमांटिक शाम बिताएं.

वृश्चिक: अविवाहित जातक मिलन के लिए तैयार हैं और उनके योग भी बन रहे हैं. जल्द ही आपके जीवन में कोई दस्तक देने वाला है, जो आपके जीवन को खुशियों से भर देगा. पार्टनर उन्हें बाहर घुमाने ले जाकर कोई अच्छा सरप्राइज दे सकता है. अपने पार्टनर का खयाल रखें.

धनु राशि: आज आप व्यस्त रहेंगे. आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है जिसके कारण आपको अस्पताल जाने की आवश्यकता पड़ सकती है. कोर्ट कचहरी में मामला चल रहा है तो उसमें सफलता मिल सकती है. आप अपने लव पार्टनर के साथ कम समय बिता पाएंगे. ऑफिस में काम अधिक होने से तरक्की होगी, लेकिन प्रेम संबंधों को समय न देने से परेशानी हो सकती है.

मकर: अगर आज आप किसी को प्रपोज करने की सोच रहे हैं तो समय आपके लिए अच्छा है.अविवाहित जातकों के जीवन में किसी खास व्यक्ति का प्रवेश हो सकता है.

कुंभ:वैवाहिक जातकों के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा है. ऑफिस में जीवनसाथी का सम्मान बढ़ेगा. कोई प्रेमी आज आपका ख़याल रखेगा, जिससे आपको अच्छा महसूस होगा.

मीन राशि: आज के दिन पति-पत्नी के बीच संबंध सामान्य रहेंगे. आपकी बातों का गलत मतलब निकाला जा सकता है, इसलिए सोच समझकर बोलें. अपनी सकारात्मक ऊर्जा का उपयोग करें और अपने साथी के सामने खुद को अभिव्यक्त करें.

ये भी पढ़ें :Varshik Rashifal 2023 : तुला-वृश्चिक को मिलेगा मान-सम्मान प्रॉपर्टी का सुख , तो धनु को कई क्षेत्रों में सफलता

ABOUT THE AUTHOR

...view details