दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Teddy Day के मौके पर हो सकती है नए रिलेशन की शुरुआत , 5 राशियों को मिल सकता है नया पार्टनर - happy teddy Day

Valentine Week के Teddy Day स्पेशल लव राशिफल में बताई गई सावधानियों को जानकर अपनी लव लाइफ प्लान करें और दिन को बेहतर बनाएं. Etv भारत हर दिन आपका लव राशिफल लेकर आता है, ताकि मेष से लेकर मीन तक हर राशि वाले ( Aaj Ka Love Rashifal ) जानें अपनी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात... Love Rashifal 10 February 2023 . Teddy Day . valentine's week list .

Love Rashifal
लव राशिफल

By

Published : Feb 10, 2023, 12:04 AM IST

Updated : Feb 10, 2023, 1:50 PM IST

हर दिन ईटीवी भारत आपका स्पेशल लव राशिफल बताता है, जिसमें लव लाइफ को लेकर कुछ खास जानकारी होती हैं. उनके आधार पर आप अपना दिन प्लान कर सकते हैं या फिर उसमें बतायी गयीं सावधानियां बरत सकते हैं. मेष से लेकर मीन तक के लोगों के लिए आज चॉकलेट डे के दिन कैसा है लव राशिफल ( Aaj ka love Rashifal ), पढ़िए अपनी लव-लाइफ से जुड़ी जरूरी बात... Teddy Day . Love Rashifal 10 February 2023 .


मेष राशि:

आज चंद्रमा कन्या राशि में स्थित है। लव-लाइफ में आपके विचारों में उलझन में रहेगी. नए काम शुरू करने की प्रेरणा मिलेगी. आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय ना लें. प्रेम जीवन में सकारात्मकता बनी रहेगी. जीवनसाथी के साथ कोई पुराना विवाद दूर हो सकता है.

टेडी डे 10 फरवरी 2023

वृषभ राशि:

चंद्रमा आज कन्या राशि में है. लव-लाइफ में दुविधाओं को दूर और मन को प्रसन्न रखें. आज आपको जिद और इगो को छोड़कर बीच का रास्ता अपनाना पड़ेगा. आज के दिन को धैर्य के साथ गुजारें. ज्यादा बोलने से आपको नुकसान हो सकता है.

मिथुन राशि:

आज चंद्रमा कन्या राशि में है. तन-मन में ताजगी और प्रसन्नता का अनुभव होगा. आज लंच या डिनर डेट पर जाने की संभावना है. सुंदर वस्त्र, ज्वेलरी मिलने के योग हैं. स्वीटहार्ट से मुलाकात और उपहार मिलेगा. दांपत्यजीवन में सुख-शांति और निकटता का अनुभव होगा. नेगेटिव विचारों को मन पर हावी नहीं होने दें.

कर्क राशि:

चंद्रमा आज कन्या राशि में है. फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ मतभेद होने से लव-लाइफ में विपरीत परिस्थितियां उत्पन्न होंगी. बातचीत में ध्यान रखें, अन्यथा विवाद होने की आशंका रहेगी. लव-बर्ड्स के बीच गलतफहमी दूर होने से मन हल्का होगा.

सिंह राशि:

आज चंद्रमा कन्या राशि में है. आज डेट पर जाने की संभावना है, अच्छा-सा लंच या डिनर हो सकता है. फ्रेंड्स और लव पार्टनर आपके लिए सहायक सिद्ध होंगे. लव-बर्ड्स को सुख का अनुभव होगा, विशेषकर महिलाओं को. नई वस्तु की खरीदारी के लिए समय अच्छा है. आज नया पार्टनर मिल सकता है .

कन्या राशि:

चंद्रमा आज कन्या राशि में है. प्रेम जीवन में संतुष्टि बनी रहेगी. दांपत्यजीवन भी अच्छा रहेगा. आज का दिन अच्छी तरह बीतेगा. परिवार में खुशी का वातावरण बना रहेगा. नए रिश्ते की शुरुआत के लिए समय अनुकूल है.

तुला राशि:

आज चंद्रमा कन्या राशि में है. फ्रेंड्स और लव पार्टनर से मिलकर आनंद का अनुभव होगा. नए काम की शुरुआत और प्रपोज करने के लिए दिन अच्छा है. विदेश में रहने वाले फ्रेंड्स और लव पार्टनर के समाचार मिलेंगे. जीवनसाथी की बातों को भी महत्व दें.

टेडी डे 10 फरवरी 2023

वृश्चिक राशि:

आज चंद्रमा कन्या राशि में स्थित है. गुस्से पर आपको नियंत्रण रखना पड़ेगा अन्यथा लव-लाइफ में दिक्कत हो सकती है. पानी वाली जगहों से आज दूरी बनाकर रखें. प्रेम जीवन में कन्फ्यूजन और गलतफहमियों को दूर करने के लिए लव-बर्ड्स मिलकर प्रयास करें.

धनु राशि:

आज चंद्रमा कन्या राशि में स्थित है. लव-लाइफ में खुशी, आनंद और शांति प्राप्त कर सकेंगे. अच्छे वस्त्र, मित्रों के साथ घूमना-फिरना और लंच या डिनर डेट आपको दिनभर उत्साहित रखेंगे. आप किसी नए व्यक्ति की ओर आकर्षित होंगे और नए लोगों से मिलकर रोमांच का अनुभव होगा. आपको दांपत्य सुख भी प्राप्त होगा.

मकर राशि:

चंद्रमा आज कन्या राशि में है. लव-लाइफ में आपका दिन लाभदायक साबित होगा. दांपत्य जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी. लव पार्टनर और मित्रों से मिलकर आनंद का अनुभव होगा. आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव पार्टनर का सहयोग आपको प्राप्त होगा. आप अनैतिक कामों से दूर रहें.

कुंभ राशि:

चंद्रमा आज कन्या राशि स्थित में है. लव-बर्ड्स को विचारों में नेगेटिविटी नुकसान पहुंचा सकती है. विचारों में बदलाव होने से कन्फ्यूजन और गलतफहमी होगी. नए रिश्ते की शुरुआत के लिए आज का दिन अच्छा नहीं है. आप ज्यादातर समय आराम करना पसंद करेंगे.

मीन राशि:

चंद्रमा आज कन्या राशि में है. लव-बर्ड्स को मुलाकात और लंच या डिनर डेट में देर होने से झुंझलाहट होगी. पानी वाली जगहों से आज दूर ही रहें. आपके तन-मन में बेचैनी का अनुभव होगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ मतभेद या विवाद हो सकता है. Todays Love horoscope .

Varshik Rashifal 2023 : तुला-वृश्चिक को मिलेगा मान-सम्मान प्रॉपर्टी का सुख , तो धनु को कई क्षेत्रों में सफलता

Last Updated : Feb 10, 2023, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details