हर दिन ईटीवी भारत आपका लव राशिफल (Love Horoscope) बताता है, जिसमें लव लाइफ को लेकर कुछ खास जानकारी होती हैं. उनके आधार पर आप अपना दिन प्लान कर सकते हैं या फिर उसमें बतायी गयीं सावधानियां बरत सकते हैं. मेष से लेकर मीन तक (Daily love Horoscope in Hindi) के लोगों के लिए आज के दिन कैसा है लव राशिफल (Aaj ka love Rashifal) पढ़िए अपनी लव-लाइफ से जुड़ी जरूरी बात.
मेष राशि:
संबंधों को लेकर आप कुछ इमोशनल रह सकते हैं. लव-बर्ड्स के मन में नेगेटिव विचार आने से लव-लाइफ में नुकसान हो सकता है. वाणी पर संयम रखना अति आवश्यक है. बाहर खाने-पीने से बचें. दोपहर के बाद फ्रेंड्स और लव पार्टनर का साथ मिलने से मन में उत्साह रहेगा.
वृषभ राशि:
लव-लाइफ में समय सुखपूर्वक गुजरेगा. आज लव लाइफ में सफलता मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. जीवनसाथी के साथ मतभेद दूर होंगे. उत्साह से किसी भी काम को बेहतर कर पाने में सक्षम रहेंगे. अपने बढ़े हुए कॉन्फिडेंस और वाणी से किसी का भी दिल जीत सकते हैं.
मिथुन राशि:
लव-लाइफ में संयमित व्यवहार आपको बहुत सी प्रॉब्लम से बचा लेगा. आज नए संबंधों को बढ़ाने के अवसर मिलने वाले हैं. वाणी की सुंदर शैली से अपना काम आसानी से बना पाएंगे. आपके व्यवहार से गलतफहमी पैदा न हो इस बात का ध्यान रखें. परिवार में तनाव का वातावरण रहेगा.
कर्क राशि:
आज का दिन अत्यंत रोमांचक और सुखद बना रहेगा. स्वीटहार्ट का साथ मिलने से आपका उत्साह दोगुना हो जाएगा. घूमने-फिरने के साथ के साथ ही शादी योग्य व्यक्तियों का रिश्ता पक्का होने के योग हैं. आज लंच या डिनर डेट पर जाने की संभावना है.
सिंह राशि:
आपके ऊंचे मनोबल और भरपूर आत्मविश्वास से रिश्तों और लव-लाइफ के लिए दिन शानदार रहेगा. रिश्तेदारों, फ्रेंड्स और लव पार्टनर से सोशल मीडिया पर अच्छा संदेश मिल सकता है. शारीरिक और मानसिक रूप से आप स्वस्थ बने रहेंगे. संबंधों को लेकर आप कुछ इमोशनल रह सकते हैं.
कन्या राशि:
लव-बर्ड्स के लिए समय अच्छा है. रिश्तेदारों, फ्रेंड्स और लव पार्टनर से हुई मुलाकात के कारण दिन अच्छा बीतेगा. स्वीटहार्ट के बारे में समाचार मिलने से खुशी मिलेगी. प्रेम जीवन में संतुष्टि बनी रहेगी. जीवनसाथी के साथ भी पुराने मतभेद दूर होंगे.
तुला राशि: