हर दिन ईटीवी भारत आपका लव राशिफल (Love Horoscope) बताता है, जिसमें लव लाइफ को लेकर कुछ खास जानकारी होती हैं. उनके आधार पर आप अपना दिन प्लान कर सकते हैं या फिर उसमें बतायी गयीं सावधानियां बरत सकते हैं. मेष से लेकर मीन तक (Daily love Horoscope in Hindi) के लोगों के लिए आज के दिन कैसा है लव राशिफल (Aaj ka love Rashifal) पढ़िए अपनी लव-लाइफ से जुड़ी जरूरी बात... Daily Love Rashifal . Love Rashifal 13 january 2023 . Love Horoscope 13 january 2023 .
मेष राशि:
फ्रेंड्स और लव पार्टनर से मुलाकात और लाभ होगा. घर में मांगलिक काम होंगे. फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम बनेगा. आप समय पर आज सभी काम कर पाने की स्थिति में रहेंगे. हालांकि नकारात्मक विचारों से आपको दूर रहना होगा. आज का दिन आपके लिए लाभदायक साबित होगा परंतु मन किसी बात को लेकर उलझन में रहेगा.
वृषभ राशि:
आज विरोधियों के साथ विवाद टालें. लाइफ पार्टनर के विचारों का भी सम्मान करें, अन्यथा आपके बीच मतभेद हो सकता है. स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही आपको नुकसान में डाल सकती है. आज आपको फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट की नाराजगी सहन करनी पड़ेगी. लव लाइफ में परेशानी खड़ी हो सकती है.
मिथुन राशि:
आज के दिन की शुरुआत तन और मन की ताजगी से होगी. आज फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ अच्छा सा लंच या डिनर हो सकता है. आज डेट पर जाने की संभावना है. आर्थिक लाभ के योग हैं. मन में किसी भी प्रकार की नकारात्मक भावना को प्रवेश न करने दें. सभी स्थिति में मन को काबू में रखें. लव लाइफ में आगे बढ़ने की जल्दबाजी नहीं करें. आज जरूरी ना हो तो यात्रा ना करें.
कर्क राशि:
आज वाणी पर संयम रखें, अन्यथा लव लाइफ डिस्टर्ब हो सकती है. जल्दबाजी से आपको नुकसान हो सकता है. आज लव बर्ड्स को व्यर्थ वाद-विवाद या चर्चा में नहीं पड़ना चाहिए.आज आप मन में खिन्नता और भय का अनुभव करेंगे. परिवार में मतभेद होने से परिवार का वातावरण तनावपूर्ण रहेगा. मन में किसी बात की दुविधा रहेगी. आप मानसिक रूप से बेचैन रहेंगे. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. मानहानि हो सकती है, अतः सावधान रहें.
सिंह राशि:
लव लाइफ में विचारों की अस्थिरता आपको उलझनपूर्ण परिस्थिति में रखेगी. आज नए रिश्तों की शुरुआत करने के लिए प्रेरित होंगे. आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय ना लें. किसी छोटी यात्रा की संभावना है. परिजनों के साथ आपके संबंध सामान्य बने रहेंगे, लेकिन लाइफ पार्टनर के साथ विचारों का मतभेद आपको दु:खी कर सकता है.
कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए शुभ फलदायक है. नए रिश्तों की शुरुआत सफल रहेगी. पदोन्नति की संभावना है. आज फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों से लाभ होगा. धन और मान-सम्मान मिलेगा. परिवार में आनंद का वातावरण छाया रहेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आज लव लाइफ में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे. लाइफ पार्टनर से कोई मतभेद दूर होगा.