ईटीवी भारत डेस्क :विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. आज का लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइए जानते हैं Love Horoscope 22 November 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात. 22 November 2022 love rashifal . Love rashifal November. Love rashifal 22 November 2022 .
मेष राशि:
दांपत्यजीवन में मधुरता का अनुभव करेंगे. बाहर घूमने जाने और सुरुचिपूर्ण भोजन करने का अवसर मिल सकता है. प्रिय व्यक्ति के साथ सुखद पलों का आनंद ले सकेंगे. लव-लाइफ में संतुष्टि का अभाव रहेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय मध्यम है. आप ध्यान रखें.
वृषभ राशि:
आज लव-लाइफ में आपको वाणी और व्यवहार पर संयम रखने की जरूरत है. किसी के साथ मजाक से परहेज करें. गलतफहमी हो सकती है. मौज-शौक तथा मनोरंजन के पीछे धन खर्च होगा. लव-लाइफ में नकारात्मक फिलिंग रहेगी. इससे आपका मन भी उदास रहेगा.
मिथुन राशि:
आज का दिन सभी तरह से लाभदायक है. आपके परिवार में सुख और शांति बनी रहेगी. विवाह योग्य जातकों का विवाह पक्का हो सकता है. अच्छा दांपत्यसुख आप प्राप्त कर सकेंगे. लव-लाइफ में साथी आपकी बातों को महत्व देगा. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट से मिलकर आनंद का अनुभव करेंगे.
कर्क राशि:
आज आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ अनुभव नहीं करेंगे. सीने में दर्द या जलन जैसी तकलीफ से परेशान रहेंगे. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ संघर्ष हो सकता है. आपके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचने जैसी परिस्थिति निर्मित होने की संभावना है.
सिंह राशि:
आज आप शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थ रह सकते हैं. आज आपको कोई बड़ा अवसर मिल सकता है. विरोधियों को परास्त कर सकेंगे. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे. आर्थिक लाभ भी हो सकता है.
कन्या राशि:
वस्त्र या आभूषण की खरीदी आपके लिए रोमांचक और आनंददायी रहेगी. आज जीवनसाथी के साथ आपके संबंध और मजबूत बनेंगे. लव-लाइफ के लिए आज का दिन सकारात्मक है. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों से मिलकर आपको खुशी होगी.