ईटीवी भारत डेस्क :विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. आज का लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइए जानते हैं Love Horoscope 19 November 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात. 19 November 2022 love rashifal . Love rashifal 19 November.
मेष राशि:
आज लव लाइफ के मामलों के लिए समय अच्छा है. आज आपकी प्रशंसा होगी. नए रिश्तों के लिए समय अनुकूल है. काम बहुत सरलता से पूरे होंगे. मैरिड लाइफ में मधुरता रहेगी. दोपहर के बाद फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों से लाभ होगा. दिनभर वैचारिक स्तर पर अनिश्चितता का वातावरण रह सकता है. आवश्यक निर्णय दोपहर के बाद ना लें. शाम डियर फ्रेंड और स्वीटहार्ट के साथअच्छे से गुजरेगी.
वृषभ राशि:
आज आपको वाणी पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है. पानी वाली जगहों से दूर रहें. दोपहर के बाद लव लाइफ में सुधार होगा. शारीरिक और मानसिक रूप से आप स्वस्थ बने रहेंगे. संबंधों को लेकर आप कुछ इमोशनल रह सकते हैं. मन में उठती कल्पना की लहरें कुछ नया अनुभव करवाएगी.
मिथुन राशि:
आज लव लाइफ में सफलता मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. विरोधी भी आपसे पराजित होंगे. दोपहर के बाद फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों से विवाद का वातावरण बनेगा. नेगेटिव विचार आपको हताशा में धकेल सकते हैं. भाग्य आज आपका साथ देगा.
कर्क राशि:
आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों का साथ मिलेगा. आज नए संबंधों को बढ़ाने के अवसर मिलने वाले हैं. वाणी की सुंदर शैली से अपना काम आसानी से बना पाएंगे. आज धार्मिक, क्लब या टूरिस्ट प्लेस पर मनोरंजन में दिन बीतेगा. डियर फ्रेंड और स्वीटहार्ट के साथ निकटता का अनुभव करेंगे. शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. मन की प्रसन्नता आपका आनंद बढ़ा देगी.
सिंह राशि:
आज मैरीड कपल के बीच प्यार ज्यादा रहेगा. आज दोपहर बाद वाणी में उग्रता हो सकती है. आज आप दृढ़ शक्ति के साथ सभी काम कर पाएंगे. पारिवारिक वातावरण में भी मेल-जोल रहेगा. विदेश में बसनेवाले फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट का सुखद समाचार मिलेगा और आपको लाभ हो सकता है. कोई खरीदारी आनंदप्रद और लाभदायक रहेगी. संतान संबंधी कोई चिंता दूर होगी.
कन्या राशि:
लव लाइफ के लिए आज का दिन पॉजिटिव है. आज किसी बात को लेकर मन थोड़ा उदास होगा. आज किसी बात को लेकर ज्यादा इमोशनल नहीं बने. किसी बात की उलझन हो तो आज उसे किसी भी तरह दूर करने का प्रयास करें. आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव-पार्टनर के साथ उग्र चर्चा और मतभेद न हो, इसका ध्यान रखें. दोपहर के बाद आपको रिश्तेदारों का साथ मिलेगा. इससे आप के मन पर चिंता का भार कम होगा.