हर दिन ईटीवी भारत के साथ आपको आपका लव राशिफल (Love Horoscope) बताता है, जिसमें हर दिन की लव लाइफ को लेकर कुछ खास जानकारियां होती हैं. उनके आधार पर आप अपने दिन के कार्य व गतिविधियां प्लान कर सकते हैं या फिर उसमें बतायी गयीं सावधानियां बरत सकते हैं. मेष से लेकर मीन तक (Daily love Horoscope in Hindi) के लोगों के लिए आज के दिन कैसा होगा और आज का लव राशिफल (Aaj ka love Rashifal) क्या कहता है... जानने के लिए पढ़िए अपनी लव-लाइफ से जुड़ी हर जरूरी बात....
मेष (ARIES Love Rashifal)चंद्रमा यह आपकी राशि से पहले भाव में होगा. आज का दिन आपके लिए शुभ है. आफिस में महिला साथी कर्मचारियों से खास तरह का गिफ्ट मिलेगा. इससे आप पूरे दिन उत्साहित रहेंगे. आज साथी की प्यार भरी मीठी बातों में खोए रहेंगे. रोमांस में साथ न देने वाले साथी का खराब मूड नार्मल करने की कोशिश करें. पार्टनर पर भी प्यार का नशा छाया रहेगा.
वृषभ (TAURUS Love Rashifal)चंद्रमा आज आपकी राशि से बारहवें भाव में होगा. आज आपको सावधान रहने की सलाह दी जाती हैं. आज कोई नया काम शुरू ना करें. आज आप रोमांस के मूड में रहेंगे और मनचाहा आनंद लेने का मौका मिलेगा. साथी की दूरी नजदीकी में बदलेगी. लव लाइफ पूरी तरह से एंजॉय कर सकेंगे.
मिथुन (GEMINI Love Rashifal) चंद्रमा आज आपकी राशि से ग्यारहवें भाव में होगा. आज आपका दिन बहुत लाभदायी है. अविवाहितों का रिश्ता कहीं पक्का हो सकता है. मित्रों से लाभ होगा. वैवाहिक सुख और शांति की अनुभूति होगी. आज साथी के प्रति अपना प्यार जताने से रिश्ते और अधिक प्रगाढ़ होंगे. कहीं घुमने का प्लान या भविष्य को ध्यान में रखते हुए कोई बड़ी इंवेस्टमेंट करने के बारे में विचार करें.
कर्क (CANCER Love Rashifal)चंद्रमा आज आपकी राशि से दसवें भाव में होगा. आज आपके सभी काम बिना किसी अवरोध के सरलतापूर्वक पूरे होंगे. आज प्रेमिका को प्रपोज कर सकते हैं. आज लव लाइफ में चल रही निरसता को दूर करने के लिए कुछ नया करने का मौका है. मनचाहा रोमांस पार्टनर पूरी शाम साथ रहेगा. शाम के बाद के समय पार्टनर के साथ रोमांटिक अंदाज में बीतेगा.
कन्या (VIRGO Love Rashifal) चंद्रमा आज आपकी राशि से नवें भाव में होगा. खट्टे-मीठे अनुभवों वाला मिश्रित फलदायक दिन है. आज पार्टनर अपना प्यार जताने के लिए डेट, शॉपिंग या फिर लॉग ड्राइव पर जाने का प्रोग्राम बनाएं. लव लाइफ में प्यार भरी मस्ती का मौसम बनाए रखें. प्रेमिका की ओर से आपको तोहफा मिलेगा.
सिंह (LEO Love Rashifal ) चंद्रमा आज आपकी राशि से आठवें भाव में होगा. नए काम को शुरू करने के लिए आज का दिन अच्छा नहीं है. गैर कानूनी या अनैतिक काम से मुसीबत में फंस सकते हैं. आज रोमांस करने से बचें. शाम को धार्मिक व आध्यात्मिक कार्यों में शामिल हों. रिलेशनशिप में रहने वाले लोग जरा सावधान रहें. कोई आक्षेप परेशान कर सकता है. रोमांस होना बहुत जरूरी है, लेकिन इसमें पागल होना गलत है.