हर दिन ईटीवी भारत के साथ आपको स्पेशल लव राशिफल (Love Horoscope) जानने का मौका मिलता है. उसके जरिए आप अपने लव लाइफ को लेकर कुछ प्लान कर सकते हैं या फिर सावधानियां बरत सकते हैं. मेष से लेकर मीन तक (Daily love Horoscope in Hindi) आज के दिन कैसा होगा आज का लव राशिफल (Aaj ka love Rashifal). जानें अपनी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात....
मेष (ARIES)आज आपकी राशि से चंद्रमा दसवें भाव में है. घर, परिवार और संतान के मामले में आज आपको आनंद और संतोष मिलेगा. सगे- संबंधियों और मित्रों से शुभ संदेश मिलेंगे. प्रेम जीवन में भी रिश्ते निभाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी. शादीशुदा लोगों की पत्नी से किसी बात पर रूठ सकती है तो अविवाहित लोगों की प्रेमिका खुशखबरी दे सकती है.
वृषभ (TAURUS) आज आपकी राशि से चंद्रमा नवें भाव में है. विदेश में रहने वाले रिश्तेदारों व मित्रों के आगमन व मुलाकात का योग. सुंदर उपहार भी मिल सकता है. महिला बिजनेस पार्टनर के साथ यात्रा का योग है. अविवाहित लोग अपने प्रेमी के साथ शानदार शाम बिता सकते हैं. धन खर्च होने की चिंता न करें.
मिथुन (GEMINI) आज आपकी राशि से चंद्रमा आठवें भाव में है. गुस्से की आदत आपको हानि पहुंचा सकती है. विवाद से दूर रहते हुए खुद के काम पर मन लगाएं. कोई नाराज हो तो खुद जाकर मनाएं. प्रेमिका या प्रेमी के परिजनों से मिलने का ऑफर आ सकता है. प्रेम प्रसंग शादी के रूप में स्वीकार किया जा सकता है.
कर्क (CANCER) आज आपकी राशि से चंद्रमा सातवें भाव में है. आज का दिन मनोरंजन और मौज-मस्ती में पूरा दिन व्यतीत हो सकता है. खर्चे भी बढ़ेंगे. आपके प्रेम रखने वाले स्वभाव से आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. किसी नए व्यक्ति के प्रति आकर्षण का अनुभव होगा. प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी.
सिंह (LEO) आज आपकी राशि से चंद्रमा छठे भाव में है. किसी बात को लेकर संदेह की भावना आपके मन को बेचैन करे तो किसी धार्मिक स्थल पर अपने प्रियतम के साथ समय बिताएं. वहीं पर प्रसाद व भोजन करें. कोई बड़े निर्णय लेने से बचें. किसी के प्रेम के ऑफर को न ठुकराएं.
कन्या (VIRGO)आज आपकी राशि से चंद्रमा पांचवें भाव में है. परिजनों व प्रेमी के साथ भी विवाद होने की आशंका रहेगी. प्रिय व्यक्ति के साथ कहीं बाहर जा सकते हैं. किसी प्रिय की बात का कटुता के साथ जवाब देने से बच गए तो आने वाला समय लाभदायक होगा. आवेश में कोई फैसला न लें.