हर दिन ईटीवी भारत के साथ आपको स्पेशल लव राशिफल (Love Horoscope) जानने का मौका मिलता है. उसके जरिए आप अपने लव लाइफ को लेकर कुछ प्लान कर सकते हैं या फिर सावधानियां बरत सकते हैं. मेष से लेकर मीन तक (Daily love Horoscope in Hindi) आज के दिन कैसा होगा आज का लव राशिफल (Aaj ka love Rashifal). जानें अपनी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात....
मेष (ARIES) आज आपकी राशि से चंद्रमा नवें भाव में है. आज मन व्याकुल रहेगा और शरीर में आलस्य का भाव रहेगा, लेकिन काम में सफलता जरूर मिलेगी. विरोधियों के साथ वाद-विवाद को भूल कर दिन का आनंद लें. अपने प्रेम जीवन में असंतुष्टि का भाव दिखे तो दोपहर के बाद कहीं जाने का कार्यक्रम बनाएं. एक दूसरे का साथ व सुख दुख बांटने की कोशिश करें. पैसे के खर्चे की चिंता न करें.
वृषभ (TAURUS)आज आपकी राशि से चंद्रमा आठवें भाव में है. सरकार विरोधी काम और एक्टिविटी से दूर रहें. यह आपके रोजगार व नौकरी के लिए खतरनाक हो सकता है. नए काम की शुरुआत करने से बचें. मेहनत को भाग्य का साथ नहीं मिलेगा. आज किसी से विवाद न करें तो अच्छा है. पत्नी, प्रेमिका व साथ में काम करने वाली किसी महिला मित्र के कार्य में मदद करें. आर्थिक परेशानी में हो तो सहायता करने की कोशिश करें.
मिथुन (GEMINI) आज आपकी राशि से चंद्रमा सातवें भाव में है. आज का दिन सुख और शांतिपूर्वक गुजरेगा. दैनिक काम में कुछ ज्यादा ही व्यस्त रहेंगे, लेकिन प्रियजनों के लिए समय निकालना होगा. उनको मनोरंजन में शामिल करें. मित्र के साथ बाहर जाने का मौका मिले तो न चूकें. जीवनसाथी के साथ विचारों का मतभेद सामने आने पर ठंडे दिमाग से काम लें. दोनों लोग राजी हों तो बाहर खाने के लिए जाएं या बाहर से खाना मंगा लें.
कर्क (CANCER) आज आपकी राशि से चंद्रमा छठे भाव में है. व्यवसाय स्थल पर वातावरण अनुकूल रहने की उम्मीद तो हैं, लेकिन विरोधियों से सावधान रहें. आपको अपने व्यवहार के कारण सामाजिक रूप से सम्मान प्राप्त होगा. पार्टनर से भी लाभ होगा. जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत होंगे. महिलाओं को गिफ्ट मिल सकते हैं.
सिंह (LEO) आज आपकी राशि से चंद्रमा पांचवें भाव में है. प्रणय प्रसंग के लिए आज का दिन अनुकूल है. फिर भी गुस्से पर संयम रखें. महिला सहकर्मियों का सहयोग मिलने के बाद आनंद दोगुना हो जाएगा. प्रेम जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे. नाराज चल रही प्रेमिका व पत्नी आज आपको कोई बड़ा शुभ समाचार दे सकती है.
कन्या (VIRGO) आज आपकी राशि से चंद्रमा चौथे भाव में है. आज किसी बात की चिंता से काम में मन नहीं लगेगा. धनहानि होने पर क्रोध आ सकता है. कोई प्रिय अगर आप पर आक्रोशित हो तो तत्काल जवाब देने के बजाय मौन रहकर सही समय का इंतजार करें.