हर दिन Etv Bharat के साथ आपको अपना स्पेशल लव राशिफल (Love Horoscope) जानने का मौका मिलता है. उसके जरिए आप अपनी लव लाइफ को लेकर कुछ नया प्लान कर सकते हैं या फिर सावधानियां बरत सकते हैं. मेष से लेकर मीन तक (Daily love Horoscope in Hindi) सभी 12 राशियों के लिए आज का दिन कैसा होगा..यह आज का लव राशिफल (Aaj ka love Rashifal). में जान सकते हैं और इसी के अनुसार अपनी लव-लाइफ प्लान करें......
मेष (ARIES) चंद्रमा आपके लिए चंद्रमा की स्थिति नवें भाव में होगी. आज आप सभी कार्य अच्छी तरह से पूरी कर सकेंगे, परंतु आपको अपना तरीका बदलना पड़े तो हिचकिचाइए नहीं. प्रिय के साथ धार्मिक स्थान पर जाने को योग है. गुस्से को काबू में रखें. अपनी गलतियों पर माफी मांग लें व फिर से किसी का दिल न दुखाएं. प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे को माफ कर दें तो बेहतर रहेगा.
वृषभ (TAURUS) चंद्रमा की स्थिति आज आठवें भाव में होगी. प्रेम का परिणाम आने में टाइम लगेगा. हर काम के लिए लालयित न हो जाएं. नौकरी या व्यवसाय में सहयोगी महिला मित्र का ध्यान रखें. मौका मिले तो पति पत्नी व प्रेमी प्रेमिका के साथ लांग ड्राइव जाएं और डिनर बाहर करके वापस आएं. घर में खाना बनाने के लिए फोर्स न करें.
मिथुन (GEMINI)आपके लिए चंद्रमा की स्थिति सातवें भाव में होगी. आज का दिन आनंद-प्रमोद में गुजरने वाला है. ज्यादा टोका-टोकी से बचना होगा. स्वादिष्ट भोजन व नए वस्त्रों को मिलने की उम्मीद है. वाहन से यात्रा का सुख मिल सकता है. मान-सम्मान पाने के लिए देना भी ध्यान रखें. देर शाम या रात में प्रेमी या प्रेमिका को घर पर बुलाने की गलती न करें.
कर्क (CANCER)आपके लिए चंद्रमा की स्थिति छठे भाव में होगी. आज आपको सफलता और आनंद दोनों का योग है. मित्रों के साथ समय अच्छा बीतेगा. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध और मधुर होंगे. पैसा खर्च करने में कंजूसी न करें. प्रेम जीवन में संतुष्टि के लिए अपने प्रिय के साथ समय बिताना न भूलें.
सिंह (LEO)आपके लिए चंद्रमा की स्थिति पांचवें भाव में होगी. आज रचनात्मक और कला संबंधी काम के लिए दिन श्रेष्ठ साबित होगा. आप लेखन, फोटोग्राफी, संगीत या नृत्य में रुचि ले सकते हैं. नए स्नेहीजनों और मित्रों के साथ मुलाकात होगी. पहल करने में न हिचकिचाएं. महिला मित्रों की बातें या प्रेम कहानी किसी से शेयर करने से बचें, तो बेहतर रहेगा.
कन्या (VIRGO)आपके लिए चंद्रमा की स्थिति चौथे भाव में होगी. इससे आज आपको थोड़ी प्रतिकूलताओं के लिए तैयार रहना पड़ेगा. महिलाओं को ऑफिस या रोजगार में विरोधियों से बचने की जरूरत है. प्रेमी या प्रेमिका के परिवार में संकट के समय मदद करने की जरूरत पड़ सकती है. ऐसी स्थिति में मदद के लिए तैयार रहें. पर अपने परिवार को भरोसे में रखें. किसी से मिस कम्युनिकेशन के चलते विवाद हो तो खुद पर काबू रखें.