हर दिन ईटीवी भारत आपका लव राशिफल (Love Horoscope) बताता है, जिसमें लव लाइफ को लेकर कुछ खास जानकारी होती हैं. उनके आधार पर आप अपना दिन प्लान कर सकते हैं या फिर उसमें बतायी गयीं सावधानियां बरत सकते हैं. मेष से लेकर मीन तक (Daily love Horoscope in Hindi) के लोगों के लिए आज के दिन कैसा है लव राशिफल (Aaj ka love Rashifal) पढ़िए अपनी लव-लाइफ से जुड़ी जरूरी बात... Daily Love Rashifal. Love Rashifal 17 December 2022 . Love Horoscope 17 December 2022 .
मेष राशि:
नए सम्बंध बनाने से पहले सोचकर कदम बढ़ाएं. बाहर खाने-पीने या घूमने से स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचेगा. आज दिन फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ आनंद में गुजरेगा. नए वस्त्र तथा आभूषणों की खरीदी कर सकेंगे. सामाजिक रूप से मान-सम्मान प्राप्त होगा. दोपहर के बाद आपको संयमित व्यवहार करना पड़ेगा. वाणी और व्यवहार पर भी संयम रखें.
वृषभ राशि:
स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अच्छा कहा जा सकता है. पारिवारिक वातावरण सुख-शांति का बना रहेगा. गृहस्थ जीवन में चल रहा पुराना मतभेद दूर होगा. विरोधियों पर विजय प्राप्त होगी. दोपहर के बाद आप मनोरंजन में व्यस्त रहने वाले हैं. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं.
मिथुन राशि:
आज का दिन फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ किसी खास चर्चा में गुजर सकता है. आप कुछ नया कर पाने में समर्थ रहेंगे. शारीरिक और मानसिक रूप से खुश रह सकते हैं. दोपहर के बाद व्यापार में थोड़ी परेशानी आ सकती है. घर में शांति का वातावरण बना रहेगा. विरोधियों पर विजय मिलेगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय लाभ का बना रहेगा.
कर्क राशि:
यात्रा को आज टाल दें. आज लव-लाइफ में किसी बात का कन्फ्यूजन भी आपको हो सकता है. दोपहर के बाद शारीरिक रूप से प्रसन्नता का अनुभव करेंगे, हालांकि नए काम में सफलता प्राप्त होने की संभावना कम है. आज अधूरे काम पूरे करने में आपका ध्यान ज्यादा रहेगा.
सिंह राशि:
नए काम, नए रिश्तों की शुरुआत करने के लिए समय अनुकूल है. विदेश से लाभदायी समाचार मिलने की संभावना है. दोपहर के बाद किसी बात को लेकर आप अधिक इमोशनल रहेंगे. किसी बात की चिंता हो सकती है. इस दौरान स्वास्थ्य भी कमजोर रहेगा.
कन्या राशि:
आज किसी भी तरह के निर्णय ले पाने की स्थिति में नहीं रहेंगे. आज नए रिश्तों की शुरुआत करने के लिए समय उचित नहीं है. ज्यादातर समय आप मौन ही रहें, अन्यथा किसी के साथ मनमुटाव हो सकता है. शारीरिक और मानसिक रूप से स्वास्थ्य मध्यम बना रहेगा. दोपहर के बाद आप की स्थिति में परिवर्तन आएगा. घर के अन्य सदस्यों के साथ बैठकर किसी महत्वपूर्ण विषय के बारे में निर्णय ले सकेंगे. प्रवास या पर्यटन का आयोजन होगा.